उत्तरप्रदेश राज्य से अभिषेक , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहते है कि रेलवे पास कैसे बनवाते है ?

राजस्थान राज्य के अलवर से सागर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं रेलवे का हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

स्थानीय रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस स्टेशन में बाल स्वास्थ्य के पर्यवेक्षक अमित कुमार और उनके सहयोगी अभिषेक कुमार, किशनगंज अरारिया जिले के बच्चे गुजरात के सूरत में एक मदरसे जा रहे थे,सुगौली में चाइल्ड हेल्प लाइन मोतिहारी जाने वाली अवध एक्सप्रेस से उतार दिया गया।

मध्य प्रदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से वीरेंद्र गन्धर्व ने बताया की आज रेल दिवस मनाया जा रहा है

अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। मथुरापुर और नवपत्रा के बीच रखरखाव के काम के कारण 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ऊपर और नीचे की पटरियों पर दस घंटे तक यातायात और बिजली बाधित रहेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोबाइल वाणी से हमारे एक स्त्रोता सुशांत पाठक बताते हैं की जाट संबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-18310 JAT(वैष्णोदेवी देवी) से संबलपुर तक सप्ताह में 4 दिन चलती है।यह वैष्णोदेवी से संबलपुर तक चलने वाली प्रमुख ट्रेन है, जो 2375 किमी.की दुरी तय करती है। यात्री तिन से चार महीने पुर्व अपनी सिट रिजर्व कराते हैं,रिजर्व कराने हेतु यात्रीयों से रेलवे प्रति व्यकति 1,500 से 1,800 रूपये दुरी के हिसाब से वसूली करता है। और यात्री जब ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं सुविधा के नाम पर यात्री को 50 से 80 किलोमिटर दूरी तय करने पश्चात वाशरूम में पानी कि समस्या से जूझना पड़ता है। ट्रेन में उपस्थित यात्री यों से प्राप्त जानकारी अनुसार,सिगरेट के धुवें से यात्री परेशान रहते हैं , यात्री द्वारा जब रेल में धुम्रपान नहीं करने संबंधित बात कहने पे नशाखोरो द्वारा गाली,व, अभद्र भाषा का प्रयोग ,कर यात्रीयों को धमकाने व मार पिटाई तक बात पहुंच जाती है। संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सार्थक पहल नहीं किया जाता है, रेलवे टि टी सिर्फ जेब भरने में लगे रहते हैं, यहां तक कि जेनरल बोगी के यात्रीगण भी रिजर्वेशन बोगी में आकर रिजर्वेशन बोगी को जाम किये रहते हैं। जिससे अपने गंतव्य स्थान रेलवे स्टेशन में खड़ी होने के बावजूद यात्री धराशायी हो जातें हैं। जिससे यात्रियों का जिवन दांव पर लगा रहता है।व केइ दुध मुहे बच्चे रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते वक्त गेट जाम होने के कारण हांथ से छुट कर गिर पड़ते हैं। मोबाइल वाणी के माध्यम मैं रेलवे में मंत्री व संबंधित अधिकारियों से मेरा अपील है उपरोक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए। जल्द से जल्द कार्रवाई कर व्यवस्था बहाल किया जाय ताकि भविष्य में यात्रियों को संकट का सामना न करना पड़े।

झारखंड राज्य के बोकारो जिले सेजे एम रंगीला बताते है कि मुम्बई मेल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से चंद्रपुरा के युवक की मौत बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पिपराडी निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन के 25 वर्षीय बेटे अजहरुद्दीन उर्फ सोनू की गुरुवार को नागपुर के पास मौत हो गई। महीनों पहले वह नौकरी की तलाश में मुंबई गया था। ईद के मौके पर वह सोमवार को नागपुर के पास मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन से अपने दोस्तों के साथ मुंबई से लौट रहा था। ईद की खुशी, शोक में बदल गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुने पूरी खबर।

सुगौली में मोबाइल झपट कर भाग रहे दो उच्चको को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से एसएस कक्ष में रेलवे व कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों की बैठक स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य मे आ रही बाधा व उसके निराकरण पर चर्चा की गयी।एसएस ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने तथा निर्धारित समय अवधि में स्टेशन पुनर्विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक मुख्य रूप से वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित थी। बैठक में रेलवे की तरफ से वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, सिसेई विद्युत आशुतोष झा, सिसेई टेलीकॉम राजीव कुमार, सिसेई कार्य जेके वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार व निर्माण एजेंसी अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह व कंसल्टेंसी कंपनी के प्रभारी पीके गोयल सहयोगियों के साथ मौजूद थे।

सात- आठ अप्रैल को लोदीपुर में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का 2मिनट का ठहराव होगा।यह अस्थायी व्यवस्था की गयी है।