Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

घर में लगी आग विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर चांदसरैया बजार के समीप पीकअप व बस में भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ओवर ब्रीज लेन के अंतिम छोर पर उसी लेन में मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज गति में आ रही पीकअप के चालक ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही बस  में ठोकर मार दी। जिससे बस का आंशिक भाग क्षति ग्रस्त हो गया।जबकि पीकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद पीकअप का अगला चक्का ब्रस्ट कर गया।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। और इस तरह एक बड़ा हादसा होते टल गया। कुछ देर के लिए बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहूंची 112 नम्बर की पुलिस ने पीकअप को जब्त कर सड़क से हटवाया। उसके बाद यात्रियों को उसी बस से गण्तव्य को भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तरफ से नींबू लोड पीकअप का चालक तेज रफ्फतार में गाड़ी चलाते हुए वन-वे लेन में आ रहा था। तब तक मोतिहारी से बस मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही थी।जैसे ही उक्त स्थल पर बस पहूंची और चालक अपने लेन में जाने के लिए मोड़ा कि पीकप चालक ने बस के बीच पोर्सन मे ठोकर मार दिया और  घसीटने से पीकअप का चक्का फट्ट गया।

Transcript Unavailable.

सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के गोपालपुर में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक पीछे की ओर चलने वाली हवा और चिंगारी के कारण छप्पर वाले घर में आग लग गई, जिसमें अचानक आग लग गई।

ऑटो पलटने से नंदलाल तूरी के पंद्रह वर्षीय बेटे बीरबल तूरी की सोमवार रात को मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था मे उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उनकी मरहम पट्टी की।बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे वह घायल हो गए ।