चौरई- सांसद खेल महोत्सव के तहत भाजपा नगर मंडल चौरई द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सोमवार को बालक एवं बालिका वर्ग के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। मैदान पर पूरे दिन जोरदार प्रतिस्पर्धा, उत्साह और खेल भावना का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
ज्ञात हो की एस आईआर सर्वे 2025 मैं प्रशासनिक अमला सर्वे कार्य हेतु दिन-रात लगा हुआ है इस तारतम्यता में चौरई विकासखंड के अंतर्गत आने वाली तहसील चौरई चांद और बिछुआ के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करने हेतु चौरई स्थित लाॅन में आज दिन रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन एसडीएम प्रभात मिश्रा के मार्गदर्शन एवं चांद चोरई बिछुआ तहसीलदार की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें चौरई तहसीलदार पुष्पेंद्र पांडे, बिछुआ तहसीलदार अमित कुमार, चांद तहसीलदार सुश्री सोभना ठाकुर ,नपा सीएमओ अभय राज सिंह , विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार बघेल, खाद्य अधिकारी श्री राजेंद्र वरकडे की उपस्थिति से मंंच हुआ शोभायमान सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम प्रभात मिश्रा के वक्तव्य से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात समस्त शिक्षकों सुपरवाइजर नोडल अधिकारी बीएलओ मास्टर ट्रेनर जिन्होंने एस आई आर सर्वे कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए पुष्प माला एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन पहलाद सोनी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया उक्त कार्यक्रम में समस्त सम्मानित हुए शिक्षक, नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर ,मास्टर ट्रेनर, पटवारी उपस्थित रहे
विधानसभा क्षेत्र चौरई के ग्राम पांजरा में ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।मान दुबे जी ने जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, जिलापं सदस्य लखन वर्मा, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, पूर्व सरपंच बिस्सु पटेल, पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र पटेल व मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा 07 दिसंबर 2025 रविवार को सब्जी मंडी टंकी पर स्थापित सायरन का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस के बाद सायरन की परीक्षण (टेस्टिंग) की जाएगी, जिसका समय प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच निर्धारित है।
जल संरक्षण को लेकर जहां सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएँ जागरूकता बढ़ाने में लगी हैं, वहीं जन अभियान परिषद ने उल्लेखनीय कार्यों से क्षेत्र में मिसाल कायम की है। संस्था ने अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया मानु में जंगल के समीप नदी–नालों में विशाल श्रमदान अभियान चलाकर बोरी बंधान का निर्माण किया .
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के निर्देशन में अशासकीय शालाओं की वर्ष 2026-2027 के लिये मान्यता संबंधी बैठक आज सहायक संचालक शिक्षा श्री पी.एल. मेश्राम द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में ली गई।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार म.प्र.जन अभियान परिषद भोपाल और कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशन में म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के नेतृत्व एवं विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने की उपस्थिति में नवांकुर संस्था पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव की सदस्य सुश्री विनीता पंद्राम के साथ मिलकर जनसहयोग से सेक्टर क्रमांक-01 खुमकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांवमाल में स्थित कोका भाटा नाला में एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र इतरलाल तुमडाम के विशेष सहयोग तथा उनकी टीम द्वारा 140 बोरी का बोरी बंधान कार्य, श्रमदान व सभी के सहयोग से किया गया।
आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने शनिवार को सीएम हेल्पलाइन के जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारियों की उपस्थिति और शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया, फॉलो-अप और निराकरण की वर्तमान स्थिति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री हरेंद्र नारायन शनिवार को रात्रि में ट्राइबल ब्लॉक तामिया की ग्राम पंचायत धूसावानी के ग्राम मोयापानी पहुंचे और खुले आसमान के नीचे चौपाल लगाकर जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सौसर पहुंचकर पूर्व मंत्री नानभाऊ मोहोड़ जी एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजू परमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी ।
