नागपुर में आयोजित कर दिवसी एग्रो विजन मेले में कृषि विभाग छिंदवाड़ा के अधिकारियों ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है । इस समिति में माननीय मुख्यमंत्री जी अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी उपाध्यक्ष सांसद विवेक बंटी साहू जी, विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी सहित जिले के 20 नागरिकों को सदस्य नियुक्त किया गया है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ मान सांसद विवेक बंटी साहू जी के 100 दिन सेवा संकल्प अभियान के तहत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर का भाजपा चांद मंडल अंतर्गत ग्राम गुमगांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।

जिले में जल प्रबंधन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मान सांसद विवेक बंटी साहू जी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।श्री दुबे ने बैठक में कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी समय पर मिले संबंधित विभाग नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक खेत तक पानी सुचारू रूप से पहुँच सके ।

क्षेत्र में किसानों की उन्नति और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार हेतु ग्राम शहपुरा में आयोजित किसान गन्ना नर्सरी के किसान संगोष्ठी में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं. रमेश दुबे जी ने सहभागिता की ।आयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेंद्र दानसिंह ठाकुर द्वारा श्री दुबे समेत अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया ।

शासकीय पी.एम. श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँद में मंगलवार को टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस. बघेल रहे, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद चाँद के अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल ने की। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए मुख्य अतिथि डीईओ श्री बघेल को "गुरु वशिष्ठ सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया।डीईओ श्री बघेल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “शिक्षा में क्रमित और सतत मेहनत ही आपके सपनों को पंख लगाकर आपको मंज़िल प्रदान करती है।” उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का उल्लेख करते हुए टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक कार्यों की सराहना की।