गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के सोहजाना गांव से एक 78 वर्षीय लापता हो गये। लापता व्यक्ति की पहचान प्रखंड के सोहजाना गांव निवासी प्रताप नारायण तिवारी के रूप में हुई। इस बाबत उनके भाई नारायण तिवारी ने बताया कि मेरे बड़े भाई प्रताप नारायण तिवारी 78 वर्ष के है। वे पूजा पाठ करने तीर्थ यात्रा पर जाते रहते थे।

मानसून की शुरुआती बारिश ने जहां धान की नर्सरी की तैयारी में जुटे किसानों को राहत दी है, वहीं गरमा मूंग की पकी फसल पर संकट खड़ा कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मूंग की तोड़ाई रुक गई है। खेतों में जलजमाव हो गया है। इससे फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत इच्छुक पशुपालकों को ब्रायलर पोल्ट्री फार्म खोलने पर 30 से 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली नहीं होने के विरोध में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाली नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई।सरसा गांव के ग्रामीणों ने नाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सरकारी नली नहीं बनी है। इससे घरों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर बहता है।आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाईवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरा।

गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के सरसा मोड़ के समीप बालू से लदे एक ट्रक हाइवा सड़क किनारे पलट गई। चालक तथा सह चालक ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बुधवार को एक बालू से लदा ट्रक हाईवा गिद्धौर के कुमरडीह से बालू लोड कर तेज रफ्तार में नवगछिया जा रहा था ।

गिद्धौर नयागांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, जयंत राज, सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की आज 15वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

सोनो- झाझा मुख्य मार्ग में एक बस पलट गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें