बिहार राज्य के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार ने महाकाल रात्रि मंदिर के पुजारी जी से मोबाइल वाणी पर खास बातचीत की और महाकाल रात्रि मंदिरके बारे में बताया

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 01.03.2024 को डब्लू खान द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी की नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 21 में बीते दिनों शहरी नल जल आपूर्ति के तहत चलने वाली नल जल योजना के तहत उनके मोहल्ले में नल का जल नहीं मिल रहा है इस समस्या को मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक कुमार के द्वारा इसकी सूचना नगर निगम के नगर आयुक्त को दिया गया और इस समस्या पर बात की गयी जिसके बाद खबर का असर यह हुआ कि मोटर ख़राब था जिसको जल्द ही ठीक करा दिया गया और अब नल का जल चालू कर दिया गया। जिससे वार्ड के लोगों और डब्लू खान ने मोबाइल वाणी को और नगर आयुक्त को धन्यवाद किया ।

Transcript Unavailable.

जदयू के एलएनएमयू महासचिव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

खुशियों और रंगों का महापर्व होली . सूरज कुमार गुप्ता की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं #holi @highlight #happyholi2024

मोबाइल वाणी में चलाए जा रहे हैं एपिसोड राजीव की डायरी के तहत आजाद नई खोजों तो जाने कार्यक्रम में एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए जो योजना लागू करती है मैदानी अमला उसका सही ढंग से क्रियान्वन नहीं करता। जहां तक महिला अपराध की बात है तो कुछ महिलाएं पीड़ित होती हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में महिलाएं कानून का गलत दुरुपयोग करती हैं। इसलिए महिलाओं से जुड़े अपराधिक मामलों की सही ढंग से जांच पड़ताल करने के बाद ही एक्शन लेने की जरुरत है।

दरभंगा मोबाइल वाणी पर आज गोल्डन सर का विचार

समाज में भाईचारे का संकल्प लेने का आह्वान

आज आप मोसिन शाग्मिक वानी वार्ड संख्या दो सौ छियालिस राम कॉलोनी से अपडेट आते रहते हैं । हम इस वकटराम कॉलोनी में आए हैं और हमारे साथ एक भाई भी है । भाई क्या नाम है आपका हां जी भाई गुड्डी ये हां जी । जी , आपकी क्या समस्या है , मैंने पाँच साल पहले अपना फॉर्म भरा था , राशन कार्ड को अभी भी जवाब नहीं मिल रहा है , जब भी मैं जाता हूं , वे कहते हैं कि यह लंबित है । हो या न हो , हाँ , यह मेरी माँ के नाम पर था , फिर इसे रद्द कर दिया गया , फिर हमने अपने नाम पर फिर से आवेदन किया , इसलिए हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिल रहा है । खैर हाँ मेरा मतलब है कि आजकल पत्नियों के नाम हैं तो महिलाओं का नाम बंता है जी पत्नी का नाम सश्मा परवीन नाम समा परवीन नाम बंता है और आपका पता क्या है ये ए ग्लॉक गली नंबर चौदह श्रीराम कॉलोनी यह श्रीराम कॉलोनी का ई - लॉग नंबर है । खैर , यह बता रहा है कि ई - ब्लॉग गुलिन संख्या चौदह हाथ है , लेकिन अभी तक हमारा राशन कार्ड नहीं बना है । तो ये हमारे भाई हमें बता रहे हैं कि हम बहुत परेशान हैं , हमारा राशन कार्ड पांच साल से नहीं बना है और यह गरीब आदमी एक मजदूर है । भाइयों , अगर आप भी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं और अपनी राय देना चाहते हैं , तो हमारा टोल फ्री नंबर नौ से दोगुना एक , पाँच से तीन , पाँच से दोगुना पाँच है ।