कालेज छात्राओं को छात्राओं मिल रही छात्रावृत्ति, छात्राओं ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर समस्या से कराया अवगत

अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और आवास सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में लिए एमपी टास पोर्टल पर अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नवीन व नवीनीकरण और आवास सहायता योजना के अंतर्गत आगामी 31 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । विद्यार्थीगण एमपी टास पीएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने जिले के सभी शाससकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया है कि अपनी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व जनजाति पोस्ट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता योजना के छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन एम पी टास पीएमएस पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन भरवाने के लिये निर्देशित करें। साथ ही निर्धारित तिथि तक अनिवार्यत: डाटा अपलोड और सभी विद्यार्थियों से आवेदन कराना सुनिश्चित करें ।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित शिक्षण सत्र 2022-23 के नवीन व नवीनीकरण और सत्र 2023-24 के नवीन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों के लिये पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति 2.0 पोर्टल और एमपी टास पोर्टल को ऑनलाईन प्रविष्टि के लिये विभाग द्वारा 10 जनवरी 2024 से खोल दिया गया है । इस संबंध में जिले के सभी शासकीय/अशासकीय शिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों/संचालकों से आग्रह किया गया है कि वे शिक्षण वर्ष 2022-23 के नवीन व नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदनों के पोर्टल 2.0 और एमपी टास पोर्टल में वर्ष 2023-24 के प्रस्ताव स्वीकृत कर नियमानुसार अग्रेषण की कार्यवाही करें ताकि पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को समय सीमा में छात्रवृत्ति का वितरण कराया जा सके । सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा ने बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 के नवीन व नवीनीकरण आवेदन पत्रों के लिये 10 से 25 जनवरी 2024 तक पोर्टल को खोला गया है । वर्ष 2023-24 के नवीन/नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन की लिंक 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक के लिये खोली जायेगी तथा वर्ष 2023-24 के नवीनीकरण आवेदन छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर 10 जनवरी से ऑनलाईन लेना प्रारंभ कर दिये गये हैं।

Transcript Unavailable.

स्कॉलरशिप पोर्टल बंद...एबीपीबी ने विरोध जताया पोर्टल खोलने की मांग रखी, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Scholarship Not coming to bank accounts of students in Chhindwara

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित ==================================================== भारत सरकार की प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सेन्ट्रल सेक्टर योजना के तहत पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुमक्कड़ वर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र 5 जनवरी 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं । इस संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार ये छात्रवृत्ति योजना उन विद्यार्थियों के लिये लागू होगी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है इसका लाभ ओबीसी वर्ग के साथ-साथ ईबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी प्रदान किया जायेगा । इस योजना की पात्रता संबंधी जानकारी एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा ने बताया कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी संस्थाओं में अध्ययनरत सभी पात्र छात्र-छात्राओं से उपरोक्त छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरवाकर छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को लाभान्वित करायें तथा यह कार्यवाही 5 जनवरी 2024 के पूर्व संपन्न किया जाना सुनिश्चित करें ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.