राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इड़पाचे के मार्गदर्शन में गत दिवस उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई।

जिले में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षायें प्रारंभ आज 3 विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ===================================================== राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त मदरसा में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। इस परीक्षा के अंतर्गत प्रथम दिन 333 परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 5वी और 8वी के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी के प्रश्नपत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कक्षा 5वी में दर्ज 31155 विद्यार्थियो में से 30679 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 476 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा 8वी में दर्ज 32077 विद्यार्थियों में से 31871 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 206 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्यवयक श्री जे.के.इडपाचे ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा द्वारा गठित उडनदस्ता दल द्वारा विकासखण्ड परासिया, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और हर्रई विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। छिंदवाड़ा जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 26 परीक्षा केन्द्रों में ऑन स्पाट प्रिंटिंग की सुविधा के साथ प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये जिसमें सभी 26 परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित समय से पूर्व प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग की जाकर प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये गये। किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई समस्या उत्पन्न नही हुई।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिये उच्च न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री नागराज संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त ===================================================== म.प्र.लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आगामी 11 से 16 मार्च 2024 तक प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के एक परीक्षा केन्द्र शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में 167 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिये उच्च न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एन.सी.नागराज को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे द्वारा संभागीय पर्यवेक्षक श्री नागराज के भ्रमण के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाओं के लिये नगर दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा, खनिज शाखा के सहायक खनि अधिकारी श्री महेश कुमार नगपुरे और ई-दक्ष केन्द्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रूपेश पवार को आवश्यक व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 5 मार्च को होगा उर्दू व मराठी विषयों का प्रश्नपत्र ==================================================== जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिये सभी 154 परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है । हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत आज 5 मार्च को प्रात: 9 से 12 बजे तक उर्दू व मराठी विषयों की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं । परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Transcript Unavailable.