जिले में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षायें प्रारंभ आज 3 विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ===================================================== राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त मदरसा में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। इस परीक्षा के अंतर्गत प्रथम दिन 333 परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 5वी और 8वी के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी के प्रश्नपत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कक्षा 5वी में दर्ज 31155 विद्यार्थियो में से 30679 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 476 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा 8वी में दर्ज 32077 विद्यार्थियों में से 31871 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 206 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्यवयक श्री जे.के.इडपाचे ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा द्वारा गठित उडनदस्ता दल द्वारा विकासखण्ड परासिया, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और हर्रई विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। छिंदवाड़ा जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 26 परीक्षा केन्द्रों में ऑन स्पाट प्रिंटिंग की सुविधा के साथ प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये जिसमें सभी 26 परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित समय से पूर्व प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग की जाकर प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये गये। किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई समस्या उत्पन्न नही हुई।