मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आदेशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय कुमार बामने की उपस्थिति में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति परिवर्तित दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था कन्हान वनग्राम और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उपस्थित थे।

शासकीय राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा में जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के मनकक्ष विभाग की टीम द्वारा गत दिवस मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनकक्ष टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई एवं आरबीएसके की टीम द्वारा 1800 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा गत दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यां की समीक्षा ली गई। इस समीक्षा बैठक में दिये निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने दोनों जिले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के पशु चिकित्सकों की समीक्षा बैठक ली ।

कलेक्टर एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति के अध्यक्ष श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के उपनियम 17 के अंतर्गत नवीन गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज बिछुआ तहसील के अंतर्गत आने वाले जमुनिया कला से लोहारबतरी मार्ग पर निर्माणाधीन सुदूर सड़क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का मौके पर ही परीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे।

भारतीय डाक विभाग द्वारा जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में प्रथम जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी "छिंदपेक्स 2025" का दो दिवसीय आयोजन 17 से 18 दिसंबर 2025 तक एमएलबी स्कूल के सामने उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में किया गया है। यह प्रदर्शनी फिलाटेली प्रेमियो, विद्यार्थियों तथा समस्त नागरिकों के लिए ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक आकर्षणों से भरपूर होगी।

जनपद पंचायत चौरई द्वारा दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजन के सम्मान, अधिकार और सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध है ऐसे शिविरों से न केवल जरूरतमंदों को सहारा मिलता है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का आत्मविश्वास भी मिलता है ।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, संचारण/संधारण के 8 संभागों जिनमें शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में आज मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुये। इन शिविरों में 159 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से सभी 159 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के छिन्दवाड़ा आगमन पर इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प गुच्छ व फूलमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे और नरसिंहपुर रोड स्थित पैलेस पहुंचकर श्री शेषराव यादव के पुत्र के विवाह समारोह के तहत आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्री शेषराव यादव के पुत्र और पुत्रवधु को सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया।