केंद्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को नए आयाम दिए हैं। शासन की दूरदर्शी नीतियों, पारदर्शिता व सतत प्रोत्साहन के कारण छोटे उद्योगों में आत्मनिर्भरता की लहर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। ग्रामीण उद्यमियों के लिए यह योजना न केवल तकनीकी और वित्तीय सहयोग लेकर आई है, बल्कि स्थायी आजीविका के अवसर भी सृजित कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंगलवार को राजनगर जिला छतरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त माह दिसंबर 2025 की सामान्य मासिक आर्थिक सहायता राशि 1500 रूपये का लाड़ली बहना हितग्राहियों के खातों में अंतरित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाडा श्री सुशांत हुद्दार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13 दिसंबर 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में आज वृत्त चाँदामेटा एवं परासिया में प्रभारी अधिकारी द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नोनी, दरबई, मायावाडी एवं जामुनझिरी के अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों में सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में सर्वप्रथम ग्राम नोनी में नाला के किनारे 30 प्लास्टिक की पन्नी रखे लगभग 1500 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद किया गया, वही ग्राम दरबई के अंतर्गत नाला के किनारे झुरमुट में 32 प्लास्टिक की बोरी में रखा लगभग 1600 कि.ग्रा. महुआ लहान सहित कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया।
म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन तथा तामिया विकासखंड समन्वयक श्रीमती ललिता कुशरे के नेतृत्व एवं परामर्शदाता श्री महेंद्र यादव की उपस्थिति में जल संचय अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड तामिया के सेक्टर क्रंमांक-5 ग्राम पंचायत खिरेटीमाल में चयनित नवांकुर श्री दादाजी जन जाग्रती कल्याण समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा बजरंगवली नाला में बोरी बंधान किया गया।
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 140 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से ज़मीन का सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के आदेशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने के मार्गदर्शन में विकासखंड जुन्नारदेव में जल संचय अभियान के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक- 02 ग्राम पंचायत खारी के बिछुआदानशा में जल संचय के लिए लगभग 80 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इस दौरान परामर्शदाता श्री सरजू विश्वकर्मा ने जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई एवं समस्त विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को जल के महत्व एवं जल संचय अभियान के विषय में अवगत कराया।
म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन तथा विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने के नेतृत्व एवं उपस्थिति में जल संचय अभियान के अंतर्गत विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खैरमंडल में पालाचौरई की चयनित नवांकुर संस्था पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव की सदस्य सुश्री विनीता पंद्राम के साथ मिलकर एमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी संगनी, अमरदीप एवं मेंटर श्रीमती योगिता मर्सकोले तथा श्रीमती दीपा पाटिल के साथ आज सेक्टर क्रमांक-3 पालाचौरई की ग्राम पंचायत खैरमंडल में रेतझिर नाला में ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान करते हुए 40 से अधिक बोरियों का बोरी बंधान का कार्य किया गया।
आज दिनांक 08/12/2025 को विकासखंड चौरई जिला छिंदवाड़ा ग्राम मंदारिया में जिला समन्वयक श्री अखिलेश जी के मार्गदर्शन में जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधन कार्यक्रम नवांकुर संस्था आदर्श जिज्ञासा समिति तितरी एवं मेंटर्स अकील खान के सहयोग से किया गया
जिले में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस पूरे हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। शहरवासियों, विभिन्न संगठनों, अधिकारियों और एनसीसी कैडेट्स ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा झंडा दिवस निधि में उदारतापूर्वक दान देकर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
