डायबिटीज तथा जोड़ो के दर्द, कफ रोग एवं अनेक रोगों में अत्यंत लाभकारी है मैथी
भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी विवेक साहू ने की मुख्यमंत्री से चर्चा
शीतली, योग मुद्रा तथा पवनमुक्तासन अत्यंत लाभकारी है
जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर कमी आ रही थी। लेकिन रविवार को सिम लैब से जारी रिपोर्ट में 13 नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती मरीजों में से 2 महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। ऐसे चौरई निवासी 35 वर्षीय महिला और बालाघाट कटंगी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान जिले में है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1898 मरीज हो चुके हैं।
*अमरवाड़ा में पूर्व आरईएस एसडीओ और तत्कालीन प्रभारी सीईओ सौसर पर भ्रष्टाचार के संदिग्ध आरोप* तत्कालीन कार्यों पर ठेकेदार को बेहिसाब भुगतान, कार्यों की गुणवत्ता पर मोंन- आखिर क्यों? अमरवाड़ा।। मुख्यमंत्री सरोवर निर्माण माहुल कुही विकासखंड हर्रई में 88 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे मुख्यमंत्री सरोवर के ठेकेदार को बिना काम किए 66 लाख 49000 रुपए का भुगतान तत्कालीन एसडीओ आईपी ढाकरे के द्वारा किया गया। वही कोलिया ग्राम पंचायत में 45 लाख रुपए का सरोवर बनाया गया जो किसान की निजी जमीन पर बनाया गया विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्री या दान पत्र किसान से नहीं लिया गया। जिससे 45,00000 का सरोवर किसान का निजी सरोवर कहलाएगा। कोलिया सरोवर में 35 लाख 21 हजार रुपए खर्च कर दिए गए और इसकी चौड़ाई 10 मीटर होनी थी किंतु अनुपात से कम चौड़ाई में बांध बनाया गया साथ ही 4 मीटर चौड़ा बेस्ट हेयर तैयार नहीं किया गया। बेस्ट वेयर तैयार इसलिए भी नहीं हो सका क्योंकि चारों तरफ किसानों की निजी भूमि है और किसानों से किसी प्रकार की कोई सहमति कार्य शुरू होने के पहले नहीं ली गई नाही सरोवर स्थित बांध की पिचिंग की गई। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत नंदोरी में भी 20 लाख रुपए की लागत से आर ई एस विभाग द्वारा तालाब का निर्माण इसी श्रेणी से कराया गया। जिसमें सरोवर का बांध पूरी तरीके से बैठ गया है जिसमें तत्कालीन एसडीओ आईपी ढाकरे की मिलीभगत से ठेकेदार को 18 लाख 28000 का पेमेंट किया जा चुका है और इस सरोवर में भी बेस्ट बेयर नहीं बन पाया। वही बेस्ट वेयर के लिए जहां से पानी की निकासी होती है वहां से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जोकि आईपी ढाकरे की तकनीकी को उजागर करती है। आनन-फानन में अधिक बारिश होने के कारण जब बांध में दबाव बढ़ने लगा तब ग्रामीण एवं आसपास के किसानों ने पानी की निकासी के लिए नाली खोदी जिससे पानी की निकासी हो सकी। वहीं पानी के दबाव में बांध बैठ गया और बांध में किसी प्रकार की कोई पिचिंग नहीं की गई। एक और सरोवर लछुआ का है जिसकी जानकारी बहुत जल्द सामने निकलकर आने वाली है। माहुल कु, कोलिया, नंदोरी रजोला पटिया नाला निस्तारित आला मनरेगा अंतर्गत 39 लाख 14000 रुपए का स्वीकृत हुआ था जिसमें अमरवाड़ा से जाते जाते ए ई आई पि ठाकरे जाते जाते 32 लाख ₹30000 का भुगतान कर गए वही राजोला के ही इमली ढाना मैं 12 लाख 92000 के तालाब में 12 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान वर्तमान मैं बिछुआ जनपद पंचायत में बतौर ए ई आईपी dhakre बिछुआ पहुंच चुके हैं अतः सभी पत्रकार गण इनके सौसर के कार्य की समीक्षा अवश्य करें और वर्तमान में बिछुवा जनपद पंचायत के कार्यों पर भी सूक्ष्मता से नजर रहेगी सिर्फ समझ से परे एक ही बात है कि तत्कालीन कमिश्नर महोदय को हर्रई माल कोही मुख्यमंत्री सरोवर की शिकायत स्थानीय नागरिकों एवं अमरवाड़ा के कांग्रेसी नेताओं के द्वारा व पत्रकारों द्वारा की गई थी जिस पर जिले में बैठे श्रीमान ई महोदय श्री मुंडिया के संरक्षण के कारण आईपी ढाकरे पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं बैठाई गई आरोप यह भी है कि जिले के पी महोदय का संरक्षण इन्हें प्राप्त है इसलिए समस्त तालाब सरोवर सहित मनरेगा संबंधित सरोंवरों में तत्कालीन एसडीओ और वर्तमान में बिछुआ ए ई संलिप्तता उजागर हुई है। विभाग सहित जनप्रतिनिधि क्या कोई कार्यवाही करवा सकते हैं। क्या ऐसे ही भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों को अपने जिले में पदस्थ करके भ्रष्टाचार करवाने में सहयोग करेंगे।
पोषण आहार की जानकारियां दी गई.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अत्यंत लाभकारी गुण है धनिया में। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विनोद जी " अंजान " द्वारा सुनाई गई स्वरचित कविता
भाजपा की नगर मंडल कार्यालय सहित नगर में हुए आयोजन
पेट मे जमा चर्बी तथा पीठ के निचले हिस्से के दर्द को दूर करता है।
