अमरवाड़ा में है कौमी एकता की मिसाल

नही हो रही है नियमित साफ सफाई , जिससे नगर में फैल रही है बीमारियां

श्री राम मंदिर में महिलाओं ने चढ़ाए लड्डू प्रसाद

दालचीनी एक महत्वपूर्ण औषधीlविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिला समन्वयक के के उरमलिया के मार्गदर्शन में विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका । *विकासखंड समन्वयक ने नगर पालिका के कर्मचारियों को दिलाई सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा* *सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ* *अमरवाड़ा*-नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक के के उरमालिया के निर्देशन में अमरवाड़ा विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों को सत्य निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन ने बताया कि सतर्कता दिवस कार्यक्रम पूरे जिले और प्रदेश देश में सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है यह कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलाया जाएगा। आज नगर पालिका के कर्मचारियों सत्य निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई उपस्थित सभी लोगों ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अंशुल जैन नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक बेनी प्रसाद विश्वकर्मा बुद्धि लाल मालवीय राजेंद्र कहार मनोज ठाकुर अजय यादव उमेश बरमैया दीपक विश्वकर्मा रतन वर्मा तीरथ सोनी सुनील वर्मा अनिल वर्मा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य में जीरे का घरेलू उपयोग

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक रामभरोस सराठे का लम्बी बीमारी के चलते निधन- अमरवाड़ा - नगर के प्रतिष्ठित रिटायर शिक्षक श्रीरामभरोस सराठे का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । वे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे । नगर का सबसे पुराना क्लब गोल्डन यंग स्टार के सक्रिय सदस्य रहे तथा लम्बे समय तक कबड्डी प्रतियोगिता को उच्च मुकाम तक पहुंचाया । श्री सराठे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए । खेलप्रेमियों में श्री सराठे हमेशा याद आएंगे ।

seoni जिले में दो दिन पूर्व रात्रि में 6 बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

*हम प्रतिदिंन पेट भर भोजन करते है फिर भी बीमार पढ़ते है क्यों ?* 70% बिमारियां पेट की गड़बड़ी की वजह से होती है ... !!! लेकिंन हम सिर्फ संतुलित आहार लेकर स्वस्थ रह सकते है - जानेंगे हमारे आहार विशेषज्ञ से ||| *7 दिन 7 भोजन की थाली क्या हो .... ?* सत्र *दिनांक* : १/११/२०२० दिन रविवार *समय* - सांय ६ बजे *व्हाट्स एप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे :* https://chat.whatsapp.com/Lc38mISEyqi0IruqAP93Vo *यदि कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई प्रशन आप पूछना चाहें पंजीयन करें :* https://forms.gle/2P8cjJi8s1APdwLc7 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - श्री पवन परिहार - 7879735511* सत्र का आयोजन *ज़ूम क्लाउड* पर आयोजित किया जा रहा है , कृपया समय पर ज्वाइन कर लेवे | ऑनलाइन में सिमित लोगो को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ज्वाइन किया जा सकेगा |

सभी ने ज्ञापन सौंपकर चिंता व्यक्त की