अनेक तरह से लाभप्रद है पिस्ता

तामिया के देलाखारी के बली कहार नामक व्यक्ति ने मछली पकड़ने के लिए साथ जाने से इन्कार करने पर पत्नी को मारपीट कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

अनेक गुणों से भरपूर होता है तेज़ पत्ता

*अमरवाड़ा विधायक ने हर्रई में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल की रखी आधारशिला* विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर, विपक्ष में हूं तो क्या हुआ क्षेत्र में विकास हो इसके लिए करता रहूंगा पूरा प्रयास- विधायक श्री शाह अमरवाड़ा।। 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का आज भूमि पूजन अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया। इस भूमि पूजन में हर्रई नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शंभू साहू भी उपस्थित हुए। माननीय कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं सम्मानीय नकुलनाथ सांसद जिला छिंदवाड़ा के द्वारा स्वीकृत माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के अथक प्रयासों से हर्रई में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला अस्पताल की स्वीकृति पूर्व की कांग्रेस सरकार में मिली थी। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने हर्रई के लिए यह अस्पताल की स्वीकृति कराई थी। पूर्व में ही अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की माता जी स्वर्गीय श्रीमती देवी शैलकुमारी के द्वारा 3 एकड़ जमीन अस्पताल के लिए पूर्व में ही दान दे दी गई थी। जिसमें आज नए अस्पताल का भूमि पूजन करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। हर्रई विकासखंड 1 आदिवासी बहुल क्षेत्र है और बहुत दिनों से यहां एक बड़े अस्पताल की मांग थी। जिसे आज क्षेत्रीय विधायक श्री शाह के द्वारा भूमिपूजन कर आदिवासी जनता एवं हर्रई नगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि दी गई। विधायक श्री शाह ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए मैं हमेशा से तत्पर हूं और भले ही आज में विपक्ष का विधायक हूं फिर भी मैं मध्यप्रदेश शासन मध्यप्रदेश सरकार से अमरवाड़ा विधानसभा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा और मेरा प्रयास रहेगा मेरे विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा विकास हो शासन की सभी योजनाओं का लाभ मेरे विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को मिल सके। आज अस्पताल के भूमि पूजन पर हर्रई नगर की जनता जनार्दन के चेहरे में खुशी देखी गई और हर्रई नगर की जनता जनार्दन ने इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमरवाड़ा राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार व्यक्त किया। विधायक श्री शाह ने भी क्षेत्र की जनता से कहा कि आने वाले समय में विधानसभा का और अधिक विकास होगा। आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, नगर परिषद के पार्षद रमेश अग्रवाल, पार्षद दुर्गेश ठाकुर, पार्षद अमित चौकसे, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ विजय नामदेव, डॉक्टर प्रियंक शर्मा, प्रभु सोनी, मोनू रजक, संदीप मूछओरिया एवं अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।

नेमा समाज एवं सम्पूर्ण नगर में शोक व्याप्त।

*विश्व विकलांग दिवस पर स्वावलंबन केंद्र में वृक्षारोपण* विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष में अमरवाड़ा नगर में संचालित मध्य प्रदेश के प्रथम स्वावलंबन केंद्र में दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा कोविड-19 से सुरक्षित रहने के नियमों का पालन करते हुए मुख्य अतिथि एवं नगर के समस्त सम्माननीय विशेष अतिथि के रुप में पत्रकार गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम में मां सरस्वती जी का पूजन कर अतिथियों का स्वागत सत्कार कर केंद्र के संचालक मुकेश कुमार मालवीय द्वारा बताया गया कि स्वावलंबन केंद्र दिव्यांग छात्र छात्राओं के विभिन्न क्षेत्र में रोजगार स्थापित कराने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगों को स्कॉलरशिप प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निजी क्षेत्र में रोजगार अथवा स्वयं का व्यापार प्रारंभ करने हेतु एनएचएफडीसी द्वारा लोन सुविधा प्रदान की जा रही है कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र सुनील एवं अखिलेश द्वारा अपने विचारों में बताया कि विकलांगता हमारे लिए अभिशाप नहीं वरदान है के पश्चात विशेष अतिथि के रुप मे सूरज ठाकुर , मुकेश सूर्यवंशी एवं मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय गुरुओं के गुरु श्री एस के शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में सकारात्मक दिशा प्रदान की दिव्यांगों को निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहने को कहा, समस्त अतिथि एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वावलंबन केंद्र के कैंपस में विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया कि प्रतिदिन इन पौधों पर जल सिंचित करेंगे के पश्चात संचालक द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री एस के शर्मा रिटायर्ड प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा स्वाबलंबन केंद्र के संचालक मुकेश कुमार मालवीय, ड्रीम्स अकैडमी के संचालक रोहित कुमार मालवीय विशेष अतिथि के रुप में सुदेश नागवंशी , सूरज ठाकुर, राजेश तिवारी, तरुण शुक्ला ,सुजान सिंह ,ओम प्रकाश मिश्रा , मुकेश सूर्यवंशी, अमर गिर, सागर श्रीवास्तव मोहित साहू , संस्था के ट्रेनर अंकुर दुबे, सद्दाम अंसारी ,अखिलेश दुबे एवं समस्त दिव्यांग छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अमरवाड़ा - परेशान ग्रामीणों ने पटवारी की मनमानी के खिलाफ एस.डी.एम. अमरवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर अपना आक्रोश व्यक्त किया । शिकायत है कि पटवारी बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं करते हैं और इनका हर काम का रेट फिक्स है पटवारी तब तक काम में हाथ नहीं डालते जब तक उन्हें चढ़ावा नहीं मिल जाता ।शिकायत करने पर भी अधिकारी सुनवाई तक नहीं करते ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश कहीं आंदोलन में न बदल जाए ।यह हर पंचायत की शिकायत है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार यदि कहीं होता है तो राजस्व विभाग में होता है ऊपर तक सैटिंग चलती है जिसके चलते ग्रामीणों की शिकायतों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते और ग्रामीण जनता व किसान परेशान होते रहते हैैं । सरकार को पटवारियों पर लगाम कसने की आवश्यकता है ।

सिर दर्द, स्नायु दुर्बलता, नेत्र रोगो हेतु लाभदायक, नेत्र ज्योति बढ़ाता है।

छिंदवाड़ा , अमरवाड़ा *बीरबल की खिचड़ी हो गया... अमरवाड़ा - रामगढ़ का निर्माणाधीन सड़क और पुल* *26 करोड़ की लागत वाली सड़क को ठेकेदार बना रहा भ्रष्टाचार की सड़क* *सड़क निर्माण कार्य मे कहीं मिट्टी का ढेर तो , कही गिट्टी खेल रही कबडडी कबडडी* *ठेकेदार कर रहा पीडब्ल्यूडी सेंट्रल रोड फंड से सड़क निर्माण में लापरवाही , घटिया बन रही पुल पुलिया , बाउंड्रीवॉल में भी दरारें* *लोक निर्माण विभाग अमरवाड़ा भगवान भरोसे , SDO और इंजीनियर छिंदवाड़ा से कभी कभी आते है निर्माणाधीन सड़क निरीक्षण में* *घटिया सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दिखा रहे लाचारी* *सीसी रोड एवं डामरीकरण सड़क में हो घटिया निर्माण , ठेकेदार के बल्ले बल्ले अधिकारी मोन्न* *20 छोटी पुलिया में निर्माण चालू जो कम MM के लोहा की छड़ लगाकर हो रहा घटिया निर्माण , डाउंड्री भी जर्जर कही दरार तो चुना से पेंटिंग* *निर्माणाधीन रोड़ पर नही है लगे डायवर्सन बोर्ड , दिन भर रहता है ट्रैफिक , कुछ दिन पहले निर्माणाधीन पुलिया में हो चुकी है दुर्घटना से एक मौत* *सड़क बनाने में हो रहा है घटिया सामग्री का उपयोग, जिम्मेदार मौन ? ठेका राजाराम कंट्रक्शन कम्पनी राजस्थान ने पेटी कांट्रेक्टर एनके पटेल के द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य*

श्री नेमकुमार जैन की धर्मपत्नी थी। अंत्येष्टि में अनेक लोग शामिल हुए