खराब मौसम के बाद भी महिलाओं ने मंदिरों में जाकर शिव परिवार एवं पीपल के वृक्ष की पूजन की

गाँव मे बिजली की समस्या से लगातार जूझ रहे है ग्रामवासी

रक्तदान शिविर संपन्न जन्मदिन पर पवन सरोदे ने किया रक्तदान रामाकोना:- यूथ ऑफ सौसर सामजिक संघठन निरन्तर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते आ रहे है इसी कड़ी में मानवाधिकार सप्ताह अंतर्गत ग्राम रामाकोना में रक्त दान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार भाऊरावजी चौधरी कि आध्यक्षता में अ.भा.मानवाधिकार संघठन भारत शाखा छिदवाडा के प्रदेश सचिव श्रीमती अनिता तिवारी जिलाध्यक्ष श्रीमती तृप्तीसिंह ठाकुर , प्राचार्य ए.एच.खान, किरण धुर्वे सरपंच, मुन्ना अब्दुल कलाम अंसारी उपसरपंच रामाकोना की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनकर पातुरकर के संचालन में रक्तदान शिविर संपना हुवा। रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में 27 व्यक्तियो ने रक्तदान किया अ.भा.मानवाधिकार संघटन भारत शाखा छिंदवाड़ा से जुडी महिला पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया । यूथ ऑफ सौसर के प्रमुख योगेश सोमकुवर ने बताया कि हमारे क्षेत्र में शासकीय अस्पताल सौसर में हमेशा रक्त की कमी होती है जिसको देखते हुवे हमार पूरा संघटन और शासकीय अस्पताल की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर सौसर अस्पताल में रक्त ब्लड बैंक में जमा किया जाता है और जरूरत मंद लोगो को ब्लड दिया जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

cmo द्वारा दवाई छिड़काव कराया गया

आलू, एलोवेरा, खट्टे सेव्, हरा धनिया है मस्सों को समाप्त करने हेतु लाभकारी

असफल रहा आज का भारत बन्द। जिले में भी दुकाने खुली देखी गई। आवागमन भी रोज़ की तरह ही जारी रहा।

नगर तथा सम्पूर्ण तहसील अन्य दिनों की तरह ही दिखाई दी। लोगो ने अपनी दुकानें तथा आवागमन जारी रखा। बन्द रहा असफल।

हर्रई तहसील का मामला

हर्रई के ग्रामो में लगातार मिल रहे है ग्रामवासियो से विधायक

लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतु बनाई गई योजना