अमृततुल्य है घी
*गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी देने वाले सचिव के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश,सौंपा ज्ञापन* *अमरवाड़ा।।* अमरवाड़ा क्षेत्र में एक सचिव द्वारा साप्ताहिक अखबार के पत्रकार को बेतरतीब तरीके से गाली गलौज और गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने वाले 1 ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ समस्त पत्रकारों ने मिलकर तहसील स्तर के संबंधित सभी अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही और निलंबन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास किसी पंचायत कार्य को लेकर सिंगोड़ी के पत्रकार राकेश ने अमरवाड़ा जनपद पंचायत के राफा ग्राम पंचायत सचिव संजय सूर्यवंशी को फोन किया परंतु किसी कारणवश फोन किसी ने नहीं उठाया जबकि कुछ देर बाद ही रिटर्न फोन आने के बाद पत्रकार द्वारा जानकारी मानी गई तो बेतरतीब तरीके से नशे में धुत सचिव संजय सूर्यवंशी ने अपशब्द,गाली गलौज सहित रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी तक दे डाली। जिसको लेकर सिंगोड़ी अंतर्गत पत्रकार राकेश चांदबंसी ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई तो वही समस्त पत्रकार संगठनों को मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद शनिवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपकर निलंबन सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर अमरवाड़ा प्रेस क्लब श्रमजीवी पत्रकार संघ और मध्य प्रदेश मीडिया संघ के समस्त पत्रकार मौजूद रहे। वही इस मामले को लेकर सोमवार को भी जिला स्तर पर ज्ञापन देने की समस्त संगठनों ने बात कही। *सचिव को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण* बताया जा रहा है कि राफा पंचायत सचिव संजय सूर्यवंशी को कांग्रेस द्वारा राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। एक तरफ समस्त पत्रकारों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है और जगह-जगह तहसील स्तर पर ज्ञापन भी दिए गए हैं तो वहीं एक तरफ राजनीति से कुछ नेताओं के फोन लगातार पत्रकार राकेश चांदबंसी के पास आ रहे हैं और ज्ञापन ना देने और f.i.r. न करने की बात कर रहे हैं। *सचिव पहले भी रहा विवादों में* सचिव संजय सूर्यवंशी लगातार विवादों में रहे हैं यहां तक की थाने में पहले से ही अन्य मामलों में मामला दर्ज है, जबकि एक मामला तो 302 के तहत भी थाने में दर्ज हुआ था। इससे पूर्व भी पंचायत कार्यों को लेकर इन पर कार्रवाई हो चुकी है परंतु हठधर्मिता और जिले की मौन कार्यवाही को लेकर इन पर कोई डर नहीं है जिसका यह भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
*सेन समाज अमरवाड़ा के चुनाव निर्विरोध संपन्न* सेन समाज अमरवाड़ा के अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन फार्म भरे गए थे अध्यक्ष पद हेतु राजेश बंदे वार सुरेंद्र सराठे राजेंद्र राजू सराठे ने नामांकन पत्र दाखिल किया था उपाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश मथुरिया के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था सचिव पद के लिए प्रदीप मुन्ना सराठे के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था कोषाध्यक्ष के लिए प्रदीप सराठे के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था अध्यक्ष पद के 3 दावेदारों में से राजेश बंदे वार एवं सुरेंद्र सराठे ने राजेंद्र राजू सराठे के समर्थन में अपना नामांकन फॉर्म वापस लिया अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद राजेंद्र राजू सराठे को अध्यक्ष पद हेतु एवं ओमप्रकाश मथुरिया को उपाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप मुन्ना सराठे को सचिव पद हेतु एवं कोषाध्यक्ष के लिए प्रदीप सराठे को निर्वाचन अधिकारी मनोज सराठे अधिवक्ता नरेंद्र सराठे आरटीओ एजेंट सत्येंद्र सराठे दिनेश सराठे एवं तुलाराम वंदे बार ने चारों पदों के उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर उन्हें बधाई दी।
नित्या imc हर्बल केंद्र अमरवाड़ा एवं समस्त आईएमसी परिवार के तत्वाधान में आईएमसी बिजनेस सेमिनार का आयोजन बारात घर अमरवाड़ा में दिन रविवार 20 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे रखा गया है। इस दौरान आईएमसी बिजनेस के एंबेसडर स्टार श्री जय किशन रांगढले एवं स्टार चेयरमैन के सी बापूराव जी की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा इस कोरोना काल में आयुर्वेद का महत्व आज सारा विश्व समझ रहा है दैनिक जीवन में आयुर्वेद क्यों जरूरी है एवं इसके साथ-साथ क्यों हर एक वर्ग के व्यक्ति को डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ना चाहिए डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है इन सभी बातों की जानकारी इस सेमिनार के माध्यम से प्रदान की जाएगी इस सेमिनार में हमारे बीच सिवनी क्षेत्र से जय किशन रांगढले जी जो आज से 5 साल पहले तेंदूपत्ता तोड़ते थे इन 5 सालों में आईएमसी बिजनेस द्वारा 50000 की टीम के साथ वह आई.एम.सी के बहुत ही गौरवान्वित पद एंबेसडर स्टार हासिल किए हुए हैं सभी सदस्यों ने इस बात की अपील की है कि ऐसी विशेष शख्सियत को सुनने के लिए अवश्य पधारें नोट सभी लोग मास्क पहनकर ही पहुंचे
नगरपालिका के बारात घर मे हुआ आयोजन। बड़ी संख्या में रहे लोग उपस्थित। विशेष सावधानियों के बीच हुआ आयोजन।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नगरवासियों ने जोर शोर से मुनिश्री का स्वागत किया
केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारियां। जिलेवासियों के लिए खुशी की लहर।
सर्दियों में सेहत का रखे खयाल
भाजपा जिलाध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता ... अमरवाड़ा - आज स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने जो किसानों के हित में जो कृषि बिल लाया है यह किसानों के हित में है । कुछ विपक्षी दल इस पर राजनीति कर रहे हैं और किसानों को गुमराह कर रहे हैं उनकी यह चाल सफल होने वाली नहीं है । किसान इस बिल को भली भांति समझ रहा है और हम उनके बीच जाकर इस बिल की सही जानकारी देंगे।इसका प्रचार प्रसार पूरे जिले में किया जाएगा ।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए
