नगर के गणमान्य रहे उपस्थित। अटल जी की देश के लिए समर्पण एवं उपलब्धियों को लोगो तक पहुंचाया गया।

Sdm ने शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश

स्वजनों तथा नगरवासियो ने दी शुभकामनाएं। श्री जैन समाजसेवी होने के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार भी है।

राष्ट्रीय सन्त बसन्त जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में जैन समाज तथा नगरवासियो ने मनाया तारण जयंती पर्व

अन्य तहसीलों में भी शासन को सौपा जा रहा है ज्ञापन। उचित कार्यवाही की मांग।

अमरवाड़ा के धोबी मालवी समाज द्वारा एकत्र होकर समाज हित के कार्य करने हेतु रूपरेखा बनाई गई

ग्राम कढ़ैया में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के सिरज लाल सलामे के खेत के कोठे में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कोठे में रखी बहुपयोगी सामग्री व बैलगाड़ी जलकर खाक हो गई। आधे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर परिषद बिछुआ की दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू करने वाले कर्मचारियों सुरेश कावड़े, फिरोज अली, ओमप्रकाश मालवीय आदि का समावेश था

अनेक रोगों में लाभप्रद

श्री कैलाश साहू हर्रई के धनोरा से तामिया पदोन्नत होकर हुए स्थानान्तरित। श्री गजेंद्र अवारे को दिया गया प्रभार

थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र मर्सकोले सहित टीम का प्रसंसनीय प्रयास