*सीएम शिवराज का प्रदेश की जनता के नाम सम्बोधन-* *प्रदेश में फिलहाल नही हटेगा कोरोना कर्फ्यू, अभी वक्त नही है की कोरोना कर्फ्यू में ढिल दी जाये- सीएम* *सभी जिलो के कलेक्टर और आपदा प्रबंधन समितिया कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला ले- सीएम*

*अमरवाड़ा में व्यापार के नाम पर कुछ भी बंद नहीं, व्यापारी प्रशासनिक नियमों को दिखा रहे ठेंगा* आर्थिक तंगी से जूझ रहा मध्यम वर्गीय परिवार *अमरवाड़ा।।* इस समय सिर्फ और सिर्फ मध्यम वर्गीय परिवार ही लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वही सभी व्यापारियों के व्यापार सुचारू ढंग से चल रहे हैं,जिसमें जेवर-चांदी, बर्तन, कपड़ा व्यवसाई अपना व्यापार करके चांदी पीट रहे है। गरीब मजदूर वर्ग मजदूरी करके अपना जीवन उपार्जन कर रहा है। किराना दुकानों से जीवन उपयोगी रोजमर्रा की सामग्रियां 10 से 20 परसेंट अधिक दामों में बेची जा रही है। मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार प्रताड़ित है। यह समय शादी विवाह की भरमार होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का अमरवाड़ा में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जमावड़ा देखने को मिल रहा है और ऐसे में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही किसी तरह की सुरक्षात्मक स्थिति का। इसलिए अमरवाड़ा में सिर्फ और सिर्फ आर्थिक मंदी के दौड़ से सिर्फ मध्यम वर्गीय परिवार ही जूझ रहा है। जिसे कहीं आवागमन का व्यापार करने की छूट नहीं दी गई है। प्राइवेट कार्य करने वाले भी इस मार को झेल रहे हैं। जबकि अमरवाड़ा में व्यापारिक प्रतिष्ठान अपनी चरम सीमा लांघने से नहीं कतरा रहे हैं कीमत से अधिक रुपए में जमकर बेच रहे हैं। तो क्या प्रशासन को इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए की कोरोना महामारी सिर्फ मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए ही आई हुई है। अमरवाड़ा के व्यापारी वर्ग के लापरवाही के चलते ही अमरवाड़ा में कोविड-19 संक्रमण की इतनी बदतर स्थिति पूर्व में बनी हुई थी परंतु अब फिर कोरोना का खौफ व्यापारियों में नजर नहीं आ रहा है और वह फिर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं यही नहीं प्रशासनिक नियमों को भी अनदेखा करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक विभागों को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

शुगर, डायबिटीज, मधुमेह में लाभदायक

मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से राजेश तिवारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के अमरवाड़ा में तेज बारिश के साथ ओला बृष्टि भी हुई है और इस कारण किसानों की फसलों में काफी नुकसान पहुंचा है। बरिश की बजह से सोसाइटी में रखा में रखा हुआ आम,चिरंजी और गया गेहूं गिला हो चुका है । फसलों को हुए नुकसान को लेकर लोग बहुत परेशान है और उन्होंने क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन के आगे गुहार भी लगाई है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से संवादाता राजेश तिवारी मोबाइल वाणी कस माध्यम से बता रहे हैं कि अमरवाड़ा के वार्ड नं 15 में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही हैं, उनका कहना है कि यहां बिजली के पोल तो है, लेकिन बिजली की सुविधा नहीं है। ना ही यहां कचरे की गाड़ी पहुंचती है। जिसके लिए लोग अपनी समस्याओं को लेकर नगरपालिका भी पहुंचे

दिनांक 6 मई गुरुवार को सायं 4:00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी "किल कोरोना अभियान" के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह संबोधन लगभग 30 मिनिट का होगा। इस संबोधन को दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर, वेवकास्‍ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकता है जिनके एड्रेस इस प्रकार हैं – https://webcast.gov.in/mp/cmevents www.twitter.com/ChouhanShivraj www.facebook.com/ChouhanShivraj www.youtube.com/ChouhanShivraj www.twitter.com/OfficeOfSSC www.facebook.com/OfficeOfSSC सभी कलेक्‍टर्स से अपेक्षा है कि वे इस संबोधन को देखने, सुनने हेतु निम्‍नानुसार महानुभावों को सूचित करें – 1. माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला क्र‍ा‍इसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्‍य, समस्‍त जनप्रतिनिधि गण। 2. स्‍वसहायता समूह, जन अभियान परिषद, स्‍वयं सेवी संस्‍थाऍं, सामाजिक संस्‍थाओं आदि के सदस्‍य । 3. कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सभी जिलों के लिए नियुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण विभाग तथा महिला बाल विकास के जिला/जनपद/ग्राम स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी । कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए जितने अधिकारी/ क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्‍य कलेक्ट्रेट वीसी रूम में आ सकते हैं वहाँ उपस्थित रहेंगे। शेष सभी टीवी चैनल्‍स, वेबकास्‍ट लिंक या सोशल मीडिया साइट्स के माध्‍यम से जुड़ेंगे।

जिले के विकासखंड अमरवाडा मे तारणम रसोई अमरवाड़ा की ओर से प्रतिदिन नगर के लगभग 100 जरूरतमंदों के लिए एक समय के भोजन की व्यवस्था की जा रही है जो भी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता हो उन से निवेदन है कि दिए गए नंबरों पर संपर्क कर हमें दोपहर 12:00 बजे से पहले सूचित करने का कष्ट करें जिससे शाम 5:00 बजे तक उनके घर पर भोजन प हुंचाया जा सके। धन्यवाद 9131275045 9131405200 7000610199 8234973444 9144994400 ...9329493962

पादहस्तासन से रीढ़ लचीली होने के साथ साथ सुदृढ़ होती है । उदर, आमाशय, आंतो की मांशपेशियों पर दबाब पड़ता है, अंदर की गंदगी, जमा मल अपना स्थान छोड़ता है। कब्ज़, पाचन ठीक होता है। नसों के खिंचाव से पिंडलियां व घुटनो के दर्द ठीक होता है। रक्त का संचार ठीक से होता है । क्रोध शांत होता है। इसे अवश्य करना चाहिए।

जिले में हिंगलाज माता मंदिर के एक मारोती अनूठी पहल देखने को मिले हैं ।यहां से समिति ने जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन को देढ लाख की आर्थिक सहायता के तौर पर प्रेम को सौंपी है। ताकि से दूसरे मरीजों का एक सहायता हो सके इसके लिए समिति ने राशि प्रदान की।

जिले के विकासखंड चौरई में सांचौर हलाल ग्राम से करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राम आते हैं और यहां पर पेज नदी पर बना हुआ पुल क्षतिग्रस्त है ।और आने वाले दिनों में यहां पर बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर शासन-प्रशासन ध्यान दें और आने वाले बरसात के दिनों में इस पुलिया कोई दयनीय स्थिति से हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है।