अमरवाड़ा की तीन दुकाने सील

तेज़ गर्मी से ठंड ने दिलाया राहत

छिन्दवाडा जिले के नरसिंहपुर करेरी के पास में कोविड वैक्सीन से भरा ट्रक सड़क पर मिला। जिसके वाहन चालक की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है ।364 बॅक्से मे कोविड वैक्सीन ट्रक में थी ।पुलिस ने सभी वैक्सीन को जप्त किया और आगे की जांच में जुटी हैं।

आज तक के दंगल प्रोग्राम चलाने वाले विश्वसनीय और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का दिल्ली में निधन हो गया वह एक निष्पक्ष और विभिन्न प्रकार थे ।हार्ट अटैक के साथ-साथ कोरना संक्रमित भी थे।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शिक्षकों को भी स्कूलों में योद्धा का दर्जा दिलाने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना योद्धा का दर्जा दिलाने की मांग की गई है।

दालचीनी अत्यंत लाभकारी औषधी है। कफ रोग, खाँसी सर्दी में छुटकारा मिल सकता है। साथ ही दालचीनी ,लव ,एलआईसी के साथ सेवन करने से कफ से छुटकारा मिल सकता है ,और स्वास्थ्य के लिए यह लाभकारी औषधि है।

अमरवाड़ा अस्पताल सहित जिले के अन्य विधानसभाओ में अस्पतालों में कोविड सेंटर बनाये जाने की कवायद जिले के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के सहयोग से आरम्भ कर दी है । जिसकी जिले भर में प्रसंशा की जा रही है।

आब गाँव मे भी मिल रहे है लगातार मरीज

छिंदवाड़ा जिले में 69 पंजीकृत योग शिक्षक वैलेंटियर्स इस पुनीत कार्य मे दे रहे योगदान

पीठ में कमर में किसी भी तरह से नस चढ़ना या दर्द में लाभदायक