लोगो ने मन्दिरो में समितियों ने सीमित साधनों में ही की पूजन अर्चन । लोगो ने घरों में ही की आराधना।
बुखार एव कब्ज़ होने में लाभदायक
*कोरोना काल में नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी रस्म* पुलिस महकमे में ड्यूटी निभा रही एक महिला कॉन्स्टेबल की 30 अप्रैल को शादी है लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें थाने से ज्यादा छुट्टी नहीं मिली. इससे निराश न होकर लेडी कॉन्स्टेबल की पुलिस थाने के परिसर में ही हल्दी की रस्म पूरी की गई. यह वाकया राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है राजस्थान के डूंगरपुर में कोरोना जैसी महामारी के दिनों में पुलिस महकमा चुनौती भरी ड्यूटी निभा रहा है. ड्यूटी के चलते अपने परिवार से दूर रह रही पुलिस थाने में ड्यूटी दे रही महिला पुलिस आशा रोत्त की आगामी 30 अप्रैल की शादी है. कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस महकमे में छुट्टी कम ही मिल रही है. आशा को शादी के दिन के लिए तो छुट्टी मिली लेकिन उसके पहले की रस्मों को निभाने के लिए नहीं. ऐसे में थाने के सहकर्मियों ने इस मौके को यादगार बना दिया और थाने में ही हल्दी की रस्म की गई और मंगल गीत गाए.
कोरोना संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है ।लोगों में भैया वहां की स्थिति बनी हुई है लोग दवाओं के साथ साथ ईश्वर की आराधना भी कर रहे हैं ।ताकि इस आपदा की घड़ी में इस संक्रमण से बचा जा सके और अनेक प्रकार से सावधानी बरती जा सके जिससे संक्रमण से सावधान रहकर सुरक्षित रह सके।
अंजीर, अनार, लाल भाजी, चुकन्दर और मुनक्का यह यह गुणकारी औषधि है। इसको शाम को पानी में भिगोने के बाद में सुबह इनके बीच को निकालकर सेवन करने से रक्त में वृद्धि होती है ।साथ ही चुकंदर के सेवन से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता और स्वास्थ्य में लाभकारी है।
सभी लोग आज घर मे दीपक जलाकर अपने ईष्ट से कोरोना महामारी के समाप्ती हेतु आराधना करें महावीर जयंती को एक प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाए साथी इस विकट परिस्थिति में महावीर जयंती व श्री हनुमान जयंती को अपने घर में रहकर ही मनाएं।
सिंगोली में कोविड सेंटर बनाने की मांग बीते कई दिनों से मोबाइलवाणी पर चल रही थी ।और अब यह असर देखने को मिला है। स्थानीय विधायक राजा कमलेश शाह व्दारा जिला कलेक्टर श्री एस के सुमन ने को पत्र लिखकर सिंगोड़ी में कोविड सेंटर बनाने की मांग की गई है। जिस तरीके से बीते कई दिनों से मोबाइल वाणी द्वारा कोविड सेंटर बनाने की मांग उठाई जा रही थी। आज इस खबर का असर हुआ है और जल्द ही सिंगोड़ी में कोविड सेंटर बनने की कवायद चल रही है।
मुख शुद्धी एवं अनेक रोगों में लाभप्रद है लौंग एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है। जिसके माध्यम से शरीर में होने वाली कई दर्द को दूर किया जा सकता है इसका उपयोग दांतों में दर्द कई जगहों पर चोट आने पर ल व हल्दी को पीसकर लगाने से इन दर्द दो से छुटकारा पाया जा सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योग प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है जिसके माध्यम से कोविड सेंटरों में ऑनलाइन योग बताया जा सके ।जिससे व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए। और इस वैश्विक महामारी में बचाव व प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस हेतु माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने योग करने की अपील की गई है।
एलोवेरा का उपयोग मुंहासे व त्वचा से रोग के लिए एक कारगर उपाय एलोरा है। इसको बेहतर तरीके से उपयोग में लाकर त्वचा रोग व दाग से छुटकारा पा सकते हैं ।साथ ही पानी अधिक मात्रा में पिए जिससे इन रोगों से छुटकारा मिल सके।
