मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से में भी कोरोनावरियर्स इस अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोना गाइडलाइन का पालन करना से बचाव के लिए मास्क 2 ,गज की दूरी और वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए गुरैया ग्राम पंचायत व उनके नजदीकी ग्राम पंचायत में वैक्सीन की जागरूकता के लिए मैं भी कोरोनावरियर्स अभियान के द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है।

पेट, पीठ, कमर के लिए लाभदायक

"योग से निरोग" कार्यक्रम अंतर्गत मोबाइल वाणी कम्युनिटी मिडिया चैनल अमरवाड़ा के ब्लाक प्रतिनिधि अमरवाड़ा में मैं भी कोरोना वायलेंटियर्स के वायलेंटियर्स एवं राजेश तिवारी जो पतजंलि योग समिति के योग शिक्षक भी है, इनके द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगो को तथा जो लोग होम कोरन्टीन है उन्हें घर मे रहकर ही ऑनलाइन योग सिखा रहे है जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके और वे अन्य लोगो के लिए प्रेरणा बन सकें। विगत दिनों से अनेक लोगो ने योग से स्वास्थ्य में लाभ लिया है। इस अवसर पर इस ऑनलाइन योग क्लास में पतजंलि के जिला प्रमुख श्री शशि तिवारी तथा वरिष्ठ योग शिक्षिका श्रीमती ममता तिवारी ने विशेष मार्गदर्शन भी योग साधको को दिया । इस ऑनलाइन क्लास में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से लोग जुड़े और लगातार जुड़ रहे है। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आयुष विभाग द्वारा योग से निरोग कार्यक्रम में होम कोरन्टीन लोगो की सूची उपलब्ध कराई जाती है जिन्हें योग सिखाया जाता है । छिन्दवाड़ा जिले में भी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से अनेक कार्य किये जा रहे है जिनमे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वायलेंटियर्स तैयार कर अनेक कार्य जैसे मास्क लगाने सम्बन्धी प्रेरणा, टीकाकरण, स्वास्थ्य हेतु योग के लिए प्रेरित करने सम्बन्धी कार्य किये जा रहे है। इस सम्बंध में जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल सहित सभी विकासखण्ड समन्वयकों का विशेष सहयोग तथा मार्गदर्शन इन वायलेंटियर्स को प्राप्त हो रहा है ।

आज के युग के माध्यम से जल का महत्व पर लाया गया है जिस तरीके से मानव शरीर में जल का बहुत अधिक महत्व है साथ ही मानव शरीर में 70 प्रतिशत जल पाया जाता है और करीब 1 एक इंसान को सांप से 8 लीटर प्रत्येक दिन पानी सेवन करना चाहिए वही व्यक्ति एक स्वस्थ कहलाता है और वर्तमान स्थितियों को देखते हुए जल का महत्व और अधिक बढ़ गया है जल है तो ही कल है।

छिन्दवाड़ा जिले में विविध संगठनों के योग शिक्षक प्रतिदिन अनेक लोगो को योग सीखा रहे है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही है होम कोरन्टीन लोगो के सूची। सूची के अलावा भी सम्बंधित लोग ले रहे है योग से स्वास्थ्य लाभ।

लोगो को कोरोना टीकाकरण हेतु ऑनलाइन पंजीकरण में हो रही है दिक्कते। उन्हें ही टीका लगाया जाएगा जिन्होंने पंजीयन कर स्लॉट्स और शेड्यूल decied किया है। अन्य लोगो का क्या होगा। वैक्सीन भी कम है।

विधायक कमलेश शाह ने विकासखंड अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में 2 वेंटीलेटर से ऊपर और उन्होंने जिले के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद ने इस वेंटिलेटर को जिन्हें के ब्लॉकों को पहुंचाया। इसी तरह जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के विधायक के साथ साथ सांसद नकुल नाथ ने कोरोना महामारी के के बीच में ऑक्सीजन रेडमिसिवीर इंजेक्शन और वर्तमान में विनक्रिएटर की व्यवस्था की गई है।

तेज़ हवाओ के साथ गरजे बादल तूफान और वारिस

शरीर और मन को शीतलता प्रदान करने के साथ ही होते है अनेक लाभ

मानसिक तनाव, क्रोध, चिंता से मुक्ति, स्मरणशक्ति में बृद्धि, अनिद्रा बहरापन ठीक करता है।