उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक और उनके सहयोगी पर जानलेवा हमला और लूटपाट हुई। अमरवाड़ा -छिंदवाड़ा रोड पर स्थित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक दीपक शुक्ला पर उन्हीं के विभाग के एक कर्मचारी चंद्रशेखर जाटव ने रॉड और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से दीपक शुक्ला शाखा प्रबंधक को घायल किया और उनके पास से राशि लूटपाट की और फरार हो गया । ज्ञात हुआ है कि कल जब दीपक शुक्ला और उनके सहयोगी अतुल श्रीवास्तव जो उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी में पदस्थ है , अपने व्यक्तिगत कार्यों से जुंगावानी के आगे गए हुए थे तब जुंगावानी ग्राम के समीप व्यक्तिगत रंजिश के चलते चंद्रशेखर जाटव जो उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में ही कर्मचारी रहा है , इस व्यक्ति ने गंभीर रूप से शाखा प्रबंधक को राड और हथियारों से चोट कर सिर में बेहिसाब बार किया, घायल किया उनके पास रखे पैसे की लूटपाट की और फरार हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रशेखर जाटव द्वारा विभागीय चोरी और अनियमितताओं के चलते शाखा प्रबंधक से चंद्रशेखर जाटव की कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी परंतु इस तरह का जानलेवा हमला निश्चित रूप से अमानवीय कृत्य साबित होता है । आश्चर्य का विषय है कि इस क्षेत्र में जब यह घटना घटित हो रही थी तो गांव के ही कुछ लोग जिनकी संख्या लगभग 50 से 60 थी यह मात्र इन लोगों का वीडियो बनाने में लगे हुए थे किसी ने भी इन दोनों घायलों की किसी भी तरह से मदद नहीं की और अपराधी चंद्रशेखर जाटव हथियारों के साथ यहां से खुलेआम सबके बीच से फरार हो गया। पुलिस में मामला कायम हुआ है आशा है अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

*भोपाल हलचल....* *केंद्र के पत्र मिलने के बाद दुविधा में मप्र सरकार, क्या 1 जून से होगा अनलॉक?....* *मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारी में.....* *पर केंद्र से पत्र आ जाने के बाद अब सरकार दुविधा में पड़ गई.....* *केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वह लॉकडाउन को 30 जून के तक जारी रखें......* *प्रदेश के मुख्य सचिव को मिले पत्र के मुताबिक केंद्र ने राज्य को सलाह दी है कि जून के आखिरी तक यानी कि 30 जून तक प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाया जाए.....* *प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आज मंत्री समूह की वर्चुअल बैठक हुई......* *इस बैठक में मंत्रियों की तरफ से कई सुझाव दिए गए......* *इन सुझावों को सीएम शिवराज के सामने रखा जाएगा....* *अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र के बाद सरकार फिर इस पर विचार करेगी की अनलॉक किया जाए या कर्फ्यू बढ़ाया जाए...*

कमर, पीठ दर्द या नसों की समस्या के लिए लाभदायक

अमरवाड़ा में योग शिक्षक संदीप सोनी का योग कक्षा के साथ चल रहा है समाज कार्य

चक्की आसन के साथ अन्य व्यायाम

मध्यपरदेश राज्य के छिंदवाड़ा से कमलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, टीकाकरण सर्वे अभियान में सभी ने भाग लिया और घर घर जा कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।

" मैं भी कोरोना वायलेंटियर्स " अभियान में सम्पूर्ण जिले के साथ अमरवाड़ा के वायलेंटियर्स भी जूटे है समाजसेवा कार्य मे अमरवाड़ा: जन अभियान परिषद अमरवाड़ा के तत्वाधान में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल और विकासखण्ड समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के कुशल मार्गदर्शन में अमरवाड़ा विकासखण्ड के लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर उन्हें ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने एवं स्लॉट्स बुक कराकर टीकाकरण करवाया गया। लोगो को जागरूक कर साथ ले जाकर टीकाकरण कराया गया। साथ ही विकासखण्ड के ग्रामो में वायलेंटियर्स पहुंचकर लोगो को टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों के भ्रम को दूर कर उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही लोगो को मास्क लगाने सम्बन्धी तथा सामाजिक दूरी के पालन के साथ कार्य करने, और सुरक्षित रहने हेतु लोगो के बीच पहुंचकर इन वायलेंटियर्स के द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ सामाजिक कार्य किये जा रहे है । इस हेतु जहाँ दीवार लेखन कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वहीं सड़को में बिना मास्क के घूम रहे लोगो को सममझाइस भी दी जा रही है । अमरवाड़ा के विविध ग्रामो जिनमें सारसडोल, राफा, महेन्द्रवाड़ा, गुरैया, उमरिया, पिपरिया, हिर्री , छुई, चन्दनगाव, धसनवाड़ा, लखनवाड़ा, बाराहीरा इत्यादि ग्रामो के वायलेंटियर्स और अन्य वायलेंटियर्स कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे कोरोना वायलेंटियर्स: राजेश तिवारी, प्रवीण सक्सेना,बसन्त चौबे, विजय नामदेव, संदीप सोनी, भुवनेश्वर सूर्यवंशी,मनोज सिंगारे, मस्तराम चन्द्रवंशी, विनेश चन्द्रवंशी, जयकुमार साइलवार, दिलीप सिंगारे सहित सभी वायलेंटियर्स का विशेष सहयोग है।

सकरवाडा जलाशय सहित अन्य जलाशयों को साफ किया जाएगा

*भक्तो द्वारा आज शिवधाम प्रांगण में किया गया श्रम दान* *शिवधाम गरमेटा मंदिर में श्री हनुमान मंदिर के सामने चेकर्स लगाने का कार्य प्रगति पर है इस दौरान सभी भक्तों ने पहुँच के आज श्रम दान किया इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेंद्र जैन (पप्पू भैया) उपाध्यक्ष वैधराज गणेश साहू ,मुकेश डेहरिया ,जितेंद्र दुबे ,संदीप सोनी,नितिन मालवी सहित समस्त भक्तगण उपस्थित थे,सभी भक्तों से आग्रह है वे यथा शक्ति दान राशि प्रदान कर मंदिर निर्माण एवं प्रांगण सौंदरिकरण में सहयोग प्रदान करे*