कोरोना अलर्ट :सावधानी ही सुरक्षा है

दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना सम्बंधित यह जानकारी दे रहे हैं कि हमें कोरोना से बचाव के लिए हमें सबसे पहले अपने मुँह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही कहीं भी बाहर से आने के बाद साबुन का प्रयोग करना चाहिए और सेनीटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का टीकाकरण भी बहुत ही जरुरी है। इसलिए हम सभी को टीकाकरण लगवाना चाहिए

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अगर आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित हो तो उनका ख्याल रखे। संक्रमित का ख्याल रखने के दौरान उपनि सुरक्षा का भी ख्याल रखें। सेनिटाइज़र का उपयोग करे, मास्क लगाएं, और सामाजिक दूरी का पालन करें

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल उबानी के माध्यम से बता रहे हैं कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की 12वीं की परीक्षा गुरुवार को शुरू हो रही है। अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ ही बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली है। इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में जिले से 22 हजार 547 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । इसी को लेकर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन राज्य शासन के आदेश के अनुसार कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। नए आदेश में धार्मिक आयोजन, जुलूस और रैली पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित रखी गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। और कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि, छिंदवाड़ा जिले से लगे राज्य और प्रदेशों के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के कैसे निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों भी सतर्क रहें डबल लेयर अथवा एन 95 का इस्तेमाल प्रारंभ कर दें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, और अपने परिजनों को भी तीसरी लहर की संभावित लहर से बचा है । कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन करें । जिले में लोगों को मांस लगाने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए रोको टोको अभियान और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का निरंतर पालन करवाएं, ताकि तीसरी लहर की संभावित संभावनाओं को देखते हुए स्वयं और लोगों को भी सतर्क रखें। लिखकर ऑडियो सुन सकते हैं।

पुनः सतर्कता और सुरक्षा की मोबाइल वाणी की अपील

श्री बसन्त चौबे जी ने कोरोना काल से अब तक आंगनबाड़ी केंद्रो की सुविधाओं के साथ टीकाकरण तथा पेंशनर्स को पेंशन दिलवाने सम्बन्धी कार्यो में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।