मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉ. अनुप सिंह सर के साथ विशेष बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया की देश के अनेक हिस्सों में किसान अपनी मांगों को लेकर अब दिल्ली को सहित अन्य अपने-अपने प्रदेशों में धरना प्रदर्शन और दिल्ली कोच की और अग्रसर हो रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली में किस न पहुंचे इस हेतु सड़कों पर बैरिकेटिंग व कटीली तारों सहित अन्य बढ़ाएं सड़कों पर लगा दी गई है प्रशासन भी सड़क पर लगा हुआ है ताकि किसान दिल्ली ना पहुंचे किसान को रोकने उनकी मांगों को लेकर चल रही और चर्चा अभी तक बेनतीजा ही रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बूथ कैप्चरिंग एक तरह का अपराध है , एक तरह का पाप है और एक तरह से लोकतंत्र को कलंकित करना है । इससे पहले , जब चुनाव मतपत्र द्वारा आयोजित किए जाते थे , तो जो लोग किसी पार्टी या गांव या क्षेत्र के थे , जो बहु - जातीय थे , वे अपने उम्मीदवार के लिए बूथ पर कब्जा कर लेते थे और अकेले ही सभी लोगों के वोट को मार देते थे । लेकिन आज आप देखेंगे कि बूथ कैप्चरिंग का तरीका बदल गया है , आज चुनाव ई . वी . एम . से हो रहे हैं और सवाल है कि कहीं ई . वी . एम . हैक हो रही है या कहीं ई . वी . एम . चोरी हो रही है । आज मतदाता अपना वोट बेच रहा है । लेकिन यह बूथ कैप्चरिंग स्वच्छ लोकतंत्र की छवि को कमजोर कर रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
2016 में 14 प्रतिशत छात्र औपचारिक शिक्षा के बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 प्रतिशत भर है। 2016 में 23.4 प्रतिशत अपनी भाषा में कक्षा दूसरी का पाठ नहीं पढ़ पाते थे। आज 2024 में अति भयानक सुधार के साथ किया आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है। देश के आज भी 50 फीसदी छात्र गणित से जूझ रहे हैं। और 2024 में कैसी हो हमारी शिक्षा इसी विषय पर आज हमारे साथ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ से डाॅ. शिवा श्रीवास्तव ताई ने मोबाइल वाणी से जुड़कर अपने प्रतिक्रिया मोबाइल वाणी के साथ साझा की।
गाँव मे हर घर नल योजना के लिए कर रहे बेहतर कार्य
छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा रंगे हाथ
शाम को हुई भजन संध्या।
भाजपा में शामिल होने की अटकलें होंगी साफ
अमरवाड़ा- धर्म नगरी अमरवाड़ा में इतिहास रत्नाकर परम पूज्य बसंत जी महाराज का आगमन आज दोपहर 3:00 बजे होने जा रहा है जिनकी अगवानी छिंदवाड़ा रोड स्थित वर्धमान ग्रह से अमरवाड़ा जैन मंदिर तक होगी पूज्य महाराज श्री एक सप्ताह अमरवाड़ा प्रवास पर रहेंगे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.