झारखंड राज्य के पेटरवार प्रखंड से मिथिलेश करमाली कहते हैं कि झारखण्ड मजदूर एक्टू यूनियन का बैठक सम्मेलन हुई। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड के करमाली क्षेत्र से मिथिलेश बताते हैं कि दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अपना प्रथम स्थापना दिवस मना रहा है।और इस अवसर पर ट्रस्ट को हर ओर से सहायता मिल रहा है

Transcript Unavailable.

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह ग्राम स्थित हीरटांड़ जंगल में मंगलवार की रात में छापामारी कर पेटरवार पुलिस ने 10 टन अवैध कोयला जब्त की है. जब्त किए गए अवैध कोयला को वाहन से पेटरवार थाना लाया गया.

पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत अंतर्गत रजक टोला दारिद में बुधवार को होने वाली सेविका चयन अहर्ता पूरी नहीं होने के कारण सेविका का चयन स्थगित कर दिया गया. विदित हो कि दारिद पंचायत के रजक टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 521 की सेविका नीलू देवी का निधन गत वर्ष के दिसंबर महीने में हो गई थी.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सिद्धों कान्हु युवा खेल क्लब का गठन करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में पंचायत स्तर से चुनकर आए सिद्धों कान्हू क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.  विदित हो कि ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने और गांवों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सिद्धों कान्हु क्लब का गठन प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में किया जा चुका है. प्रखंड स्तरीय सिद्धों कान्हु कमिटी का गठन किया गया. जिसमे अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार हेंब्रम, उपाध्यक्ष विवेक कुमार तुरी और सचिव के रूप में कमलनाथ टुडू का चयन किया गया.  इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव तथा विभिन्न पंचायतों से आए सिद्धों कान्हु क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. 

शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में शुरू से ही कसमार की धरती अग्रणी रही है. वहाँ के शिक्षविदों ने राजनीति को नजदीक से देखा है और निर्णय लिया कि झामुमो ही जन समस्याओं का समाधान कर सकती है- उक्त बातें पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कही. उन्होंने कहा कि कसमार के लोगों ने 2014 में आशीर्वाद दिया था पर राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार बनाया गया. अल्प समय में ही अपने अनुभव व कार्य क्षमता के बल पर लंबे समय से चली आ रही राजनीति की परिभाषा को बदलते हुए गोमिया विधान सभा में चतुर्दिक विकास का जो लकीर खिंचा हैं वह 70 सालों में नहीं हो पाया था. विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जिस आशा व उम्मीद के साथ पार्टी में आये हैं उस पर आपके सम्मान पर ठेस पहुंने नहीं देंगे.  समारोह की अध्यक्षता पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो एवं मंच का संचालन प्रकाश महतो ने किया. कार्यकर्ता मिलन समारोह को पूर्व विधायक बबीता देवी, केंद्रीय कमिटी के मंटु यादव, मनोहर मुर्मू, कसमार प्रखंड प्रमुख न्योती कुमारी डे आदि ने संबोधित किया. मौके पर कसमार प्रखंड के प्रमुख सहित दो दर्जन से अधिक कार्य कर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण  किया. जिन्हें फूल माला व पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर   राकेश सेठी, मंजू देवी, पुनम मरांडी, प्रिया देवी, ईश्वर रजक, उमेश कुमार दत्ता, नितायचंद्र दत्ता, अमन कुमार, लोकेश डे, राजेश डे, सत्यम प्रसाद, गुलाब चंद मांझी, गंगाधर महतो, शिवचरण महतो सहित कसमार, पेटरवार, जरिडीह व बोकारो के दर्जनों कार्य कर्ता शामिल थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के ग्राम खैराजारा में  63 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन  दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. जिसके बाद ग्रामीणों के घरों में बाधित बिजली आपूर्ती शुरू हो गई. बिजली आपूर्ति शुरू होते ही ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक  पेटरवार बाजार टांड़ स्थित प्रभात होटल के परिसर में की गई. जिसकी अध्यक्षता सेंगेल झारखण्ड प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सेंगेल मांझी परगना मंडवा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मोहन मार्डी ने कहा कि बोकारो जिला अन्तर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगु बुरु पहाड़ पर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के अनुशंसा के बाद भारत सरकार द्वारा हाइडिल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण होना तय हुआ  है. सर्वे का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. लुगु बुरु के तलहटी पर बसे क‌ई गांव के लोग हाइडिल पावर प्रोजेक्ट निर्माण का विरोध पहले ही कर चुके हैं. लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरोम गढ़ कमिटी के अध्यक्ष एवं ललपनिया के स्थानीय मुखिया बबली सोरेन, जेएमएम  के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष  लुदू मांझी व अन्य की ओर से  रांची राजभवन जाकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर लुगु बुरु के धार्मिक धरोहर बचाने का गुहार लगाया है.उस ज्ञापन के जवाब में झारखंड सरकार ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि आदिवासियोंं के लुगु बुरु धार्मिक धरोहर का ख्याल रखा जाएगा. लुगु बुरु में हाइडिल पावर प्रोजेक्ट निर्माण के विरोध में आगामी 5 नवंबर को जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया है जो एक ढोंग मात्र है. इस दौरान बोकारो जोनल सेंगेल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय टुडू, कसमार प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष विशेश्वर मुर्मू, मनोज हेम्ब्रम,पवन बास्के गजेन्द्र बास्के, सोनाराम मुर्मू आदि मौजूद थे.

बाबा मांझी हड़ाम क्लब भंगाट दारिद की ओर से आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेहदा और  गोटेगढ़ा के बीच खेला गया. कोजरम में दोनों टीमों के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में सेहदा ने गोटे गढ़ा टीम को 3-2 के अंतर से पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में  क्रमशः 20 व 15 किलोग्राम मुर्गा दे कर प्रोत्साहित किया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सूरज देव कुमार, पंचायत समिति सदस्य जोधन भुईयां, वार्ड सदस्य  बैजनाथ सोरेन, सीताराम महतो, दिवाकर हेम्ब्रम, महावीर मांझी सहित टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.