पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत अंतर्गत लुकैया अंसारी मोड़ के पास रविवार को झामुमो मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, 20 सूत्री सदस्य अजीत कुमार महतो व इरशाद अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित मिट्टी को लेकर रविवार को पेटरवार से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के लिए प्रस्थान किए. इन कार्यकर्ताओं को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल ने दिल्ली के लिए रवाना किया.
पेटरवार स्थित वन विभाग परिसर में रविवार को ग्राम वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समितियों की एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में काफी संख्या में ग्राम वन प्रबंधन समिति के लोग शामिल हुए.
पेटरवार प्रखंड के छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए रविवार लगाए गए विशेष शिविर का निरीक्षण कैबिनेट निर्वाचन विभाग रांची के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव ने रविवार को किया.
लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार में रविवार को फीटजी बिग बैंग एज टेस्ट वर्ग 5 से 11 तक के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा आयोजन से पूर्व लीलाजानकी पब्लिक स्कूल के 504 छात्र -छात्राओं का पंजीकरण हुआ था. जिन्होंने आज इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नीरज सिन्हा ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों को सुचारू ढंग से परीक्षा देने की सलाह दी. इस परीक्षा में प्रधानाचार्य अमर कुमार प्रसाद, शिव शंकर शर्मा, अनंत सिन्हा, सुनील दास गुरु, मुकेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, नीरा सहगल, अनीता प्रसाद, कुंती कुमारी, रानी कुमारी, रेशमा अर्शी, अंजुम आरा, रिमझिम कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी, किशोर कुमार प्रजापति, पीतांबर प्रसाद, संजय चोपड़ा आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उपस्थित हो कर परीक्षा संपन्न करवाए.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांदो पंचायत स्थित दिशोम जाहेर गढ में दिशोम बाहा सरना समिति की ओर से एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेश मरांडी एवं संचालन जीतराम टुडू ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को प्रस्तावित लुगु बुरू बचाओ रंगाव रैली में दिशोम बाहा सरना समिति चांदो की ओर से हजारों की संख्या में भाग लेने जायेंगे. लुगु बुरू (पहाड़) केन्द्रीय संस्था डीवीसी के द्वारा हैडल पम्प स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्तावित है. लुगु बुरू आदिवासी संताली समुदाय का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य और वन संपदा से परिपूर्ण है. लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ विश्व स्तरीय सरना धार्मिक आस्था का प्रतीक है. यहां आदिवासियों का पवित्र महाधर्म स्थल का केंद्र लुगु बाबा गुफा स्थित है. यहां प्रत्येक अमावस्या एवं कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बैठक को मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक सह जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने कहा कि हर हाल में लुगु बुरू को बचाना है. लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ आदि काल से आदिवासियों का अस्तित्व जुड़ा हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार हजारों वर्ष पहले लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ के दोरबार चट्टानी में लुगु बाबा की अध्यक्षता में संताल आदिवासियों का संविधान, संस्कृति, धर्म, परंपरा, रीति-रिवाज, सभ्यता का निर्माण हुआ था. जो आज उसी परंपरा के साथ समाज चल रही है. अपना धर्म संस्कृति को अक्षुण्ण रखना है. किसी भी तरह का छेड़-छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर उमाचरण हेम्ब्रम, अजीत मुर्मू, निलेश किस्कू, विरेन्द्र मरांडी, दिनेश कुमार सोरेन, सुरेन्द्र कुमार हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
पेटरवार -खेतको पथ पर रोहर गांव स्थित जेहरा स्थल के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित हो कर गड्ढे में गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बीएलओ मौजूद रहे.
पेटरवार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप बुद्धा कंप्यूटर सेन्टर में एक वर्षीय डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स किए विद्यार्थियों को एक सादे समारोह का आयोजन कर प्रमाण-पत्र का वितरण प्रबंधक लाल किशोर भगतिया ने किया.
