Transcript Unavailable.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की पहल और निर्देश पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम की ओर से शुक्रवार को हैश टैग अभियान सुबह 11 से 12 बजे तक चलाया गया. थीम पर उक्त एक घंटे का अनूठा कार्यक्रम गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार आयोजित किया गया.

झारखंड जल छाजन योजना के अंतर्गत तथा समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से  प्रखंड के चरगी पंचायत अंतर्गत अरारी ओर मायापुर पंचायत में आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को प्रारंभ किया गया. इन दोनों गांवों में काफी संख्या में महिला कृषक शामिल हुए और  खेती बाड़ी से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनिया गढ़ा में हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अधेड व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में हो गई. गुरुवार को पेटरवार पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौप दिया.

दुर्गा पूजा के उपलक्ष में प्राचीन दुर्गा पूजा समिति खत्री मुहल्ला, पेटरवार के तत्वावधान में बुधवार की रात अम्बे काली नामक धार्मिक नाटक का सफल मंचन किया गया. नाटक का निर्देशन गणेश महथा एवं नवीन खन्ना ने संयुक्त रूप से  किया.  इस अभिनय में दुर्गा की भूमिका प्रदीप कुमार सेठी, काली की भूमिका अभिषेक खन्ना, शुंभ की भूमिका  कृष्णा खन्ना, निशुंभ की भूमिका कुंदन कपूर, रक्तबीज की भूमिका कुणाल बनर्जी, इंद्र की भूमिका देवा बनर्जी, कार्तिक की भूमिका रिंकू सेठी, धुमलोचन की भूमिका पराग खत्री, चण्ड की भूमिका सचिन सेठी, मुंड की भूमिका रिकी सहगल, यमराज की  रितिक खन्ना, ब्रह्मा रौनक सेठी, शुक्राचार्य ऋषि कपूर, बृहस्पति रौनक कुमार, द्वारपाल की भूमिका हर्षित खन्ना ने निभाया. इसके अतिरिक्त अन्य कलाकरों की भूमिका सराहनीय रहा. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. सुन्दर डेकोरेसन, आकर्षक साज -सज्जा, साउंड के साथ कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुतीकरण कर भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.