अनुमंडल कार्यालय, पटोरी के सम्बोधी सभाकक्ष में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम अंतर्गत समस्तीपुर जिला के प्रंखड जितवारपुर, वारिसनगर, उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर , मोहीउद्दीननगर, मोहनपुर, सरायरंजन, पटोरी और मोरवा के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य एवं बाल संरक्षण समिति सदस्यों का बच्चों के सुरक्षा और सरंक्षण के प्रति उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।

विद्यापतिनगर। विद्यापति प्रखण्ड अन्तर्गत मिर्जापुर ग्राम निवासी धीरज कुमार सिंह की सिंह की धर्मपत्नी जुली कुमारी के बिहार बालिका फुटबॉल टीम के कोच बनने पर इलाके में खुशी की लहर है। बताते है कि जुली कुमारी मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र विद्यापतिनगर समस्तीपुर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दिनांक 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक झारखंड रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में बिहार का पहला मैच छत्तीसगढ़ से है, वहीं बिहार के 18 सदस्यी टीम में विद्यापति एकलव्य केंद्र समस्तीपुर की भी तीन खिलाड़ी का चयन किया गया जिसमें आशू कुमारी, नाजुक कुमारी, काजल कुमारी भी शामिल है। जिसका कोच जूली कुमारी को बनाया गया है। इनके चयन पर प्रधानाध्यापक, अजय झा, जयराज पासवान, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, बृजनाथ राय, अनिल सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, मुखिया विवेकानंद सिंह आदि लोगों ने बधाई दी है

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के परिसर में पांच दिनों तक चलने वाले स्काउट एंड गाइड के प्रथम सोपान का प्रशिक्षण मंगलवार को आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राम बालक राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आवासीय प्रशिक्षण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के अलावा नजदीक के मध्य विद्यालय बरमोतर एवं मध्य विद्यालय बढ़ौना के चयनित छात्र भाग ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक राम ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त दुर्गानंद चौधरी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मीय शक्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे संबल बन सकें। ट्रेनर सुमन कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि स्काउट बालक है, जबकि गाइड बालिका। दोनों को मिलाकर एक बाल सेना बनाई जाती है, जिसे स्काउट एंड गाइड कहा जाता है। इसमें 10-17 आयु वर्ष के बच्चों को शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्रों का ग्रेड तय किया जाता है तथा प्रत्येक सत्र के लिए उन्हें निर्धारित अंक दिए जाते हैं। इस प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रेलवे की नौकरी में विशेष छूट मिलती है। विद्यालय के बच्चों में इस प्रशिक्षण को लेकर गहरी रूचि देखी जा रही है। मौके पर स्काउट मास्टर संजय कुमार, ट्रेलर सुमन कुमार, विद्यालय के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा, मनोज कुमार, राज कुमार महतो, विद्यापति कार्यों के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एफिकोर संस्था द्वारा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर ए.के. पैलेस धूरलख ,समस्तीपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस डी एम ने कहा की यह एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसका सीधा असर मानव और पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि पर पड़ता है।

कल्याणपुर प्रखंड स्थित जर्नादनपुर बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में क्षमता वर्धन कार्यशाला के समापन के अवसर पर सर्व शिक्षा के डीपीओ मानवेंद्र कुमार ने सभी 82 प्रशिक्षित शिक्षक को बधाई देते हुए कहा की आज के दौड़ में बेहतर शिक्षा देना जरूरी है ।उन्होंने कहा की जो ड्रॉप आउट बच्चों के विद्यालय में रुकने के लिए दिए गए जानकारी को अपने विद्यालय स्तर पर प्रसारित करने की बात कही है। साथ ही संबोधन के क्रम में कहा कि शिक्षक केवल शैक्षिक कार्य ही नहीं करता बच्चों के संपूर्ण व मौलिक विकास की अवधारणा गढ़ता है।ऐसी परिस्थितियों में शिक्षक के शैक्षिक कौशल के साथ-साथ क्षमता वर्धन किया जाना व इस प्रकार के शॉर्ट कोर्स से उनके जीवन में नवचर का प्रसार होता है। जिसका प्रतिफल बच्चों पर नैसर्गिक रूप से दिखाई देगा।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बीआरसी में एच एम की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जहां बीईओ डॉक्टर मधुकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एवं लेखपाल दिलीप कुमार की संचालन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । वहीं संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि शिक्षा से वंचित बच्चों को उम्र सापेक्ष आधारित शिक्षण देकर ही उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है ।उनके प्रति मानवीय संवेदना रखते हुए उन्हें विद्यालय से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए । वही लेखपाल ने कहा कि विद्यालय के विमुख हुए बच्चों को उम्र सापेक्ष दक्षता देने तथा उन बच्चों को छीजन के कारणों को ढूंढ कर उपचारत्मक शिक्षा देने व सामाजिक आर्थिक प्रकृति को समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए 6 से 14 वर्ष के नामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए संभावित प्रयास की आवश्यकता है । इस मौके पर का कबीउदीन अंसारी नसीरूद्दीन अंसारी बृजभूषण दयानंद कुमार मुकेश रजक अमन कुमार मंजू देवी देवानी कुमारी नीतू कुमारी धीरज कुमार मौजूद थे ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जर्नादनपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को शिक्षकों के क्षमता वर्धन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मौके पर रंजय सिंह ,मोहम्मद शाहिद के साथ साथ छः सदस्य टीम द्वारा शिक्षकों के क्षमता वर्धन व तकनीकी ज्ञान कौशल विकसित करने को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। जिसमें डीपीओ मानवेंद्र कुमार का बताना है कि शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे बच्चों के ज्ञान कौशल में तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता बढ़ाया जा रहा है।जिसको देखते हुए इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

Transcript Unavailable.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के ई किसान के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण रबी महोत्सव कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कमल कांत राय ने किये, जबकी संचालन कृषि समन्वयक अमरेंद्र कुमार राय ने किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.