कल्याणपुर प्रखंड स्थित जर्नादनपुर बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में क्षमता वर्धन कार्यशाला के समापन के अवसर पर सर्व शिक्षा के डीपीओ मानवेंद्र कुमार ने सभी 82 प्रशिक्षित शिक्षक को बधाई देते हुए कहा की आज के दौड़ में बेहतर शिक्षा देना जरूरी है ।उन्होंने कहा की जो ड्रॉप आउट बच्चों के विद्यालय में रुकने के लिए दिए गए जानकारी को अपने विद्यालय स्तर पर प्रसारित करने की बात कही है। साथ ही संबोधन के क्रम में कहा कि शिक्षक केवल शैक्षिक कार्य ही नहीं करता बच्चों के संपूर्ण व मौलिक विकास की अवधारणा गढ़ता है।ऐसी परिस्थितियों में शिक्षक के शैक्षिक कौशल के साथ-साथ क्षमता वर्धन किया जाना व इस प्रकार के शॉर्ट कोर्स से उनके जीवन में नवचर का प्रसार होता है। जिसका प्रतिफल बच्चों पर नैसर्गिक रूप से दिखाई देगा।