बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य मार्ग के लकड़ी बाजार के समीप गुरुवार को अहले सुबह आलू लदे ट्रक के फंसने के बाद जाम लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जानकारी के अनुसार बंगाल से आलू लेकर ट्रक जगरनाथ कोल्ड स्टोर ले जाना था, जिसको लेकर ट्रक विद्यापतिनगर लकड़ी बाजार के पुरानी रेलवे गुमटी के पास घुमा रहा था। तभी ट्रक का पिछला चक्का गड्ढे में फंस गया जिसकी वजह से ट्रक सड़क के बीचों बीच खड़ी हो गई। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई।ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद लगभग चार बजे फंसे ट्रक को निकालने में कामयाबी मिली। इसके बाद यातायात शुरू हुआ। वाहन गड्ढे के बगल से होकर निकाले जा रहे थे। आलू लदा ट्रक दलदलनुमा गड्ढे में फंस गया। फंसे ट्रक के आगे-पीछे ट्रकों व सवारी गाड़ी की लंबी कतार लग गई थी। जिसको लेकर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत हुई। और दर्जन महिला पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिससे आक्रोशित लोगो ने मुआवज़े की मांग को लेकर सात घंटे घटना स्थल पर लाश के साथ सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ़ वहनों की लाइन लगी रही। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है। जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ज़ख़्मी में माला देवी, सीताराम, माला देवी, सरस्वती देवी, अजय राम, राधा देवी, पंकज राम शामिल है। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोग विद्यापतिधाम में लड़की की शादी संपन्न कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन में ट्रैक्टर ऑटो से टकरा गया था। मौके पर नंदलाल राम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाजिदपुर बाजार को चमथा से जोड़ने वाली रानी पुल की हालत खस्ताहाल हैं। इस जर्जर पुल पर सजता बाजार किसी बड़े हादसे का इंतजार में हैं। आजादी से पहले नरहन स्टेट की महारानी राजनीति कुंवरी द्वारा गंगा की सहायक वाया नदी पर बनवाया गया पुल इतना जर्जर हो गया है कि अब तो उसके ऊपर से गुजरी सड़क भी कई जगह धसक कर खतरे का सबब बन गयी है। पुल की हालत देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह कभी भी धराशाही हो सकता है। बाजिदपुर बाजार को चमथा घाट सहित दियारांचल क्षेत्र को मिलाने वाला पुल कहारान इस समय अतिक्रमण की चपेट में चल रहा है। अंग्रेजों के जमाने में इस पुल का निर्माण तकरीबन 110 साल पहले कराया गया था। पतली ईट व कथ ,चूने से बना पुल अब इतना जर्जर हो गया है कि इसकी बाउंड्रीवाल भी जगह-जगह से टूट गयी है। पुल की सड़क इतनी जर्जर हो गयी कि कई जगह धसक कर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गयी। बावजूद इसके हालत यह है कि खतरे की आशंका जता रहे इस पुल पर सजने वाले बाजार पर प्रशासन अंकुश नहीं लगा सका है। पुल पर सजनेवाले अस्थाई बाजार प्रशासन को खुला चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुल पर दुकान लगाने वाले लोग खतरे की परवाह न करते हुए अपना खुल कर व्यापार करने लगे। इस पुल पर सब्जी की दुकानें,रेडीमेंट कपड़े वालों के साथ स्कूली बैग, बस्ते, व जनरल स्टोर के साथ कई प्रकार की दुकानें सज रहीं हैं, इसके चलते पुल पर भीड़ भी रहने लगी है। जर्जर पुल पर बढ़ता लोड कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। पुल पर अतिक्रमण हटाकर उसका लोड़ कम किया जा सकता है। यह पथ लोगों के लिए काफी लाभप्रद है। प्रतिदिन कई दो पहिया, तीन पहिया वाहनों का आवागमन होता है।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विद्यापतिधाम चौक, गढ़सिसई पंचवटी चौक, राजा चौक आदि जगहों पर बीच सड़क पर टैम्पू, टोटो, ई रिक्शा चालक लगा उठाते हैं सवारी जसकी वजह से स्कूली बच्चे राहगीरों को इस परेशानी से कब मिलेगा छुटकारा यातायात नियमों के विरुद्ध कार्रवाई न करने से वाहन चालक मनमानी पर उतारू है। इतना ही नहीं स्कूल व मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों का जहां मन चाहा वहीं वाहन खड़ा कर देते है। ऑटो चालक सहित अन्य वाहन चालकों का जहां मन हुआ वहां वाहन खड़ा कर चले जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। इससे राहगीरों स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। इसके अलावा किसी राहगीर ने सड़क पर वाहन खड़ा करने का विरोध किया तो वाहन चालक झगड़ा करने पर उतर आते हैं। कुल मिलाकर प्रशासन की उदासीनता से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होती जा रही है। दरअसल प्रखंड के अंदर यातायात के नियम कानून का कोई मतलब ही नहीं बचा है। जहां से मन होता है यहां से टैम्पू चालकों की धमाचौकड़ी वाहनों को तेज गति से निकालते हैं। भारी वाहनों के चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया करते हैं। स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है चौक चौराहे पर चारों और सड़कों पर टैम्पू टोटो खड़े रहते है। जिसके कारण प्रति दिन जाम व दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं। इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इन स्थानों पर वाहन चालक प्रति दिन अपनी मनमानी करते है। कड़ाई से हो नियमों का पालन तो सुधरे व्यवस्था नियमों का पालन यदि पुलिस द्वारा टैम्पू चालकों को मुख्य सड़क से थोड़ा दूर खड़ा कराया जाए तो यातायात व्यवस्था सुधर सकती है। जिससे स्कूली बच्चे और राहगीरों को राहत मिल सकती है।
कल्याणपुर सीओ कमलेश कुमार ने शुक्रवार को अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में बिना बंदोबस्त बस्ती वाले हाटो के लगाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।मामले में सीओ का बताना है कि सबसे ज्यादा शिकायत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बरहेता चौक बैजलपुर सब्जी मंडी के बारे में बताया जा रहा है।जहां पर अवैध रूप से हर रोज सुबह से सब्जी की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके कारण मुख्य सड़क पर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा वाहन लगाने से लगातार जाम लगा रहता है ।इस बात को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर हाट लगाने वालों को पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है।इस के बावजूद सूचना प्राप्त हो रही है कि वहां अवैध रूप से अभी हाट लगाया जा रहा है। जबकि हाट लगाने के लिए निर्धारित स्थल जटमलपुर हाट स्कूल के पास पूर्व से ही बंदोबस्ती की जा चुकी है ।ऐसे में बार-बार सूचना के बावजूद जो भी लोग अवैध रूप से सब्जी की खरीद बिक्री कार्य करेंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों के द्वारा की गई हड़ताल से लोगों की बढी परेशानी। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगहों पर हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों एवं आम जनों के द्वारा लगाए गए जाम से विभिन्न स्थानों पर आवागमन छप हो गया जिस वजह से यात्रियों को पैदल कई किलोमीटर पैदल चलकर और परेशानी को झेलते हुए घर पहुंचते हैं वही दूसरी ओर जाम के कारण सड़कों पर मालवाहक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है इस बाबत बताते हुए बिहार ड्राइवर महासंघ के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार हिट एंड रन का काला कानून वापस नहीं लगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण ढंग से काम कर रहे ड्राइवर की जिंदगी को नर्क बनाने पर तुली है जिस तरह से सरकार ने तीनो काले कृषि कानून को वापस लिया है इस तरह हिट एंड रन के इस कानून को वापस लेना होगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कल्याणपुर के बैजलपुर में सड़क किनारे सब्जी मंडी लगने के कारण आम लोग सहित राहगीर परेशान।लोगो ने प्रशासन से इसके स्थाई निदान की मांग जताई।
समस्तीपुर से दरभंगा मुख्य पथ में बरहेता के निकट बैजलपुर सब्जी मंडी सड़क पर ही सजाई जाती है।जिससे हर रोज सुबह में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।राहगीर सहित आम लोग परेशान होते है।इसके बावजूद प्रशासन बेखबर है।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति चौराहा पर सड़क जाम लगना दिनचर्या हो गया है।जिससे राहगीर सहित विद्यालय जाने वाले छात्र भी परेशान है।बताया गया है की सैदपुर चौक से सखौरा मुख्य पथ के सैदपुर बाजार समिति के चौराहा के पास लोगो ने सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर स्थाई रूप से दुकान बना लिया है।वही सड़क पर फुटफाथी दुकान सजाई जाती है ।जिससे सड़क सिकुड़ गई है।वही मुख्य सड़क होने व पास में ही सैदपुर बाजार समिति होने के कारण जाम लगना आम बात हो गया है।जिससे राहगीरों को रोजाना सड़क मार्ग से गुजरने में परेशानी होती है।राहगीर अमृत ठाकुर,पीयूष कुमार, छात्र अर्पित राज,विशाल कुमार आदि ने बताया की सड़क पर रोजाना जाम लगने से पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।वही विद्यालय आने जाने में कठिनाई होती है।कभी कभी विद्यालय पहुंचने में जाम रहने के कारण विलंब भी हो जाती है।इसको लेकर राहगीरों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कल्याणपुर थाने की पुलिस ने थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह कल्याणपुर चौक पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर चौक पर सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया गया है।जिससे राहगीरों, वाहन चालक को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।छठ पर्व पर भीड़ को मद्देनजर सड़क किनारे फल सब्जी की ठेला ,फुट फाट पर लगी दुकान चलाने वाले दुकानदारों को जल्द ही दुकान हटाने का निर्देश दिया।