विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विद्यापतिधाम चौक, गढ़सिसई पंचवटी चौक, राजा चौक आदि जगहों पर बीच सड़क पर टैम्पू, टोटो, ई रिक्शा चालक लगा उठाते हैं सवारी जसकी वजह से स्कूली बच्चे राहगीरों को इस परेशानी से कब मिलेगा छुटकारा यातायात नियमों के विरुद्ध कार्रवाई न करने से वाहन चालक मनमानी पर उतारू है। इतना ही नहीं स्कूल व मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों का जहां मन चाहा वहीं वाहन खड़ा कर देते है। ऑटो चालक सहित अन्य वाहन चालकों का जहां मन हुआ वहां वाहन खड़ा कर चले जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। इससे राहगीरों स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। इसके अलावा किसी राहगीर ने सड़क पर वाहन खड़ा करने का विरोध किया तो वाहन चालक झगड़ा करने पर उतर आते हैं। कुल मिलाकर प्रशासन की उदासीनता से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होती जा रही है। दरअसल प्रखंड के अंदर यातायात के नियम कानून का कोई मतलब ही नहीं बचा है। जहां से मन होता है यहां से टैम्पू चालकों की धमाचौकड़ी वाहनों को तेज गति से निकालते हैं। भारी वाहनों के चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया करते हैं। स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है चौक चौराहे पर चारों और सड़कों पर टैम्पू टोटो खड़े रहते है। जिसके कारण प्रति दिन जाम व दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं। इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इन स्थानों पर वाहन चालक प्रति दिन अपनी मनमानी करते है। कड़ाई से हो नियमों का पालन तो सुधरे व्यवस्था नियमों का पालन यदि पुलिस द्वारा टैम्पू चालकों को मुख्य सड़क से थोड़ा दूर खड़ा कराया जाए तो यातायात व्यवस्था सुधर सकती है। जिससे स्कूली बच्चे और राहगीरों को राहत मिल सकती है।