कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में सोमवार को हल्की कमी आई है।स्थानीय पंकज राय,अनिल राय ने बताया की बीते कई दिनों से बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से बागमती नदी के किनारे के इलाके व बागमती नदी के उपधारा शांति नदी के किनारे चौड़ नामापुर, सोरमार,रतनपुर आदि में बाढ़ का पानी फैलने लगा था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा से गांगौरा मुख्य पथ के श्रीनाथ पारन स्थित शांति नदी के डगराहा पुल के पास बास के चचरी पुल का निर्माण आपसी सहयोग से किया है। चचरी पुल के निर्माण होने से कलौंजर पंचायत, नामापुर पंचायत के बघला, सोरमार पंचायत के अकौना और भरजा गांव सहित बार्डर इलाके के दरभंगा व मुजफ्फरपुर जिले के कई गावों के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिली है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 में विगत 5 महीने से नल जल का टंकी फूटे रहने से नल जल बंद है।जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न होने से वार्ड के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।इसको लेकर मुखिया अनीश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर नल जल की टंकी बदलवाने का आग्रह किया है।आवेदन में बताया गया है की नल जल का टंकी बदलने की पीएचडी विभाग के तकनीकी सहायक से कई बार शिकायत की गई है।लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं किया गया है।जिससे वार्ड 7 में लोगो को पानी का दिक्कत हो रहा है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से विजय राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत करीमनगर पंचायत में बिहार सरकार भवन निर्माण को लेकर हेमनपुर में पूर्व नियोजित जगह पर बिहार सरकार भवन नाव बनाकर सैकड़ो की संख्या में हरे भरे वृक्षों को बिना किसी अनुमति के काटा गया है देखते हैं इस पर क्या कार्रवाई होती है एक तरफ जहां सरकार मनरेगा के माध्यम से करोड़ों अरबो रुपए खर्च करके फिर लगाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी भवन के ही निर्माण में अवैध रूप से सैकड़ो की संख्या में बड़े-बड़े बड़े-बड़े वृक्षों को काटा जा रहा है क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी उपवास है की जानकारी देते हुए राममोहन राय ने बताया कि अंचलाधिकारी मोहिउद्दीन नगर के द्वारा लिखित आश्वासन देने के उपरांत उनके द्वारा इस जाम को समाप्त किया जा रहा है देखते हैं क्या कार्रवाई होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत चक प्राणों गांव में लगभग 2 एकड़ मक्के की फसल में दाना नहीं आने को लेकर किसान परेशान है जानकारी देते हुए पीड़ित किसान सरवन राय ने बताया कि उनके द्वारा दो बीघा जमीन में मक्के की शंकर नस्ल की खेती की गई थी। लेकिन जब मक्के की बाली को चीड़ कर देखने के बाद उसमें दाना नहीं लगा हुआ है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज जानकारी दे रही हैं कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के डुमैनी गांव में ग्रामीणों ने दो बच्चियों को भटकते हुए देखा उक्त आशय की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियों ने बताया कि उनका घर वैशाली जिले के भवानी चौक के नजदीक है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर चौक से पूसा जाने वाली मुख्य सड़क के कल्याणपुर चौक के हनुमान मंदिर के समीप बारिश की पानी से जलजमाव हो गया है।जिससे आने जाने वाले बाइक सवार, साइकिल सवार, ठेला रिक्शा चालक छोटे बाहन चालक सहित पैदल आने जाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे दोनो ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क से ऊंचा कर रेरी ठेला दुकान लगाने से जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जलजमाव कि स्थिति बनी हुई।वही अधिक बारिश होने से सड़क पर 2 से 3 फिट जलजमाव रहता है ।लेकिन जलजमाव की समस्या से निदान के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।बता दे की कल्याणपुर चौक अतिक्रमण की चपेट में है।वही जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था नही होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न रहती है । इस संबंध में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी से सम्पर्क कर जल्द जलजमाव का निदान करने की बात कही गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कचरा उठाओ के उपभोक्ता शुल्क संग्रह को लेकर पंचायत के मुखिया सामंत कुमार व सरपंच डाक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच सभी पंचायत स्तरीय कर्मी ,आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका ,डीलर और स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक की।जिसमें सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत स्तरीय कमी को अनुरोध एवं निर्देशित किया गया की कचरा उठाओ को लेकर पहले अपना उपभोक्ता शुल्क दें और तब आम जनों को इसके लिए प्रेरित करें। वही इस दौरान कुछ लोग जो उपभोक्ता शुल्क नहीं दे रहे थे ऑन द स्पॉट उन उपभोक्ता से शुल्क संग्रह किया गया व ऑन द स्पॉट रसीद दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नेपाल में बारिश होने के साथ बागमती के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।जिससे चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है।इसके साथ कलौंजर पंचायत के रमजाननगर, गंगौरा में बागमती नदी किनारे बसे परिवारों को नदी के कटाव का अंदेशा होने लगा है।वही कलौंजर पंचायत के रमजान नगर के उतरी भाग खरौरी टोला में कटाव को देखते हुए विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है।जिसको लेकर बोरे में मिट्टी डालकर आस पास जमा किया गया है।इस बाबत स्थानीय मनोज पासवान,रामचंद्र पासवान आदि ने बताया की कटाव रोकने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधी कार्य मंद गति से किया जा रहा है।वही बारिश शुरू हो जाने से मिट्टी की दिक्कत होगी।लेकिन पूर्व से मिट्टी स्टॉक कर के नही रखा गया है।वही कुछ बोर में मिट्टी डालकर स्टॉक रखा गया है।बता दे की बागमती नदी के किनारे बसे कलौंजर पंचायत के गंगौरा व रमजान नगर के खरौरी टोला में नदी के कटाव से हर वर्ष कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ता है।विभाग हरवर्ष कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य के तहत बंडाल का निर्माण तो करती है।लेकिन स्थाई बंडाल नही बनाए जाने से कटाव की समस्या बनी रहती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता पीयूष पुष्कर जानकारी दे रहे हैं कि   कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर से मुजफ्फरपुर जिले के पिलखी जाने वाली मुख्य पथ जर्जर हालत में है।जिससे सैदपुर के निकट सड़क पर बने गड्ढे में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिससे राहगीरों सहित सैदपुर बाजार समिति में आने वाले किसानों,ग्राहकों,गल्ला व्यापारी सहित इस सड़क से शिक्षण संस्थानों में जाने वाले विद्यालय के बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया है की यह सड़क वर्षो से जर्जर है।वही समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कई गावों को मुजफ्फरपुर जिले से जोड़ती है।लेकिन सड़क की बदहाल हालत व बारिश से सैदपुर के निकट सड़क पर जलजमाव होने से राहगीर परेशान है।लोगो ने सड़क निर्माण की मांग जताई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।