झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के टाटीझरिया प्रखंड से शैलेन्द्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर। बगोदर चौथा तल्ला बैंको में सोशल डिस्टेंस का हो रहा ब्रेक इस शीर्षक के साथ बुधवार यानी 8/04/2020 को शैलेन्द्र कुमार द्वारा यह खबर प्रसारित किया गया था l इधर बगोदर विधानसभा क्षेत्र और विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चौथा शाखा में बैंक ग्राहकों की भीड़ का खबर चलने और वायरल होने के लगभग 2 घंटे के अंदर ही चौथा शाखा प्रबंधक ने अपनें नजदीकी पुलिस थाना विष्णुगढ़ को कोरोना के बढ़ते खतरे और सोशल डिस्टेंस का पालन और महामारी के संक्रमण फैलने से रोक के साथ सरकार के लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस केी अपील का समय से पूर्व खंडित ना हो इसलिए विष्णुगढ़ थाना से आवश्यक सुरक्षा का मांग किया गया है। ताकि ग्राहकों को अच्छें माहौल में कार्य करने और खाता धारको कें खाता में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण कोष के भुगतान में बैंक कार्य समुचित तरीके से किया जा सकें l
टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव के रहने वाले संतोष राम की आकस्मिक मौत और लॉकडाउन से हो रही परेशानी को लेकर उसके परिजनों की चिंताजनक हालत की खबर मोबाइलवाणी पर 3 अप्रैल को प्रसारित किया गया। खबर का प्रसारण होने के बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार साव मदद के हाथ बढ़ाएं। मृतक की विधवा किरण देवी को थाना पर बुलाकर 25 किलो चावल, 5 किलोग्राम दाल, 5 किलो आलू, सोयाबीन, नमक और एक हजार रूपए नकद दिए। इससे भूखमरी के कगार पर खड़े विधवा को परिवार को तात्कालिक राहत मिली। थाना प्रभारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आम जन भी गरीबों, असहायों की मदद के लिए आगे आएं। अनाज समेत अन्य सामान मिलने से विधवा को थोड़ी राहत महसूस हुई। उन्होंने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा विधवा के परिवार के हालत की खबर को मोबाइलवाणी पर प्रसारित करने के लिए मोबाइलवाणी को भी धन्यवाद दिया। कहा कि मोबाइलवाणी पर खबर प्रसारण होने के बाद हीं उसे मदद मिल सकी। मोबाइलवाणी इस संकट के हालात में बेहतर तरीके से अपने मानवीय दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मिथिलेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान टाटीझरिया प्रखंड के डुमर गांव में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के समक्ष भूखमरी की नौबत है। दर्जनों मजदूर ईंट भट्ठों में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना रोजी रोटी चलाते हैं।अर्थात लॉकडाउन से काम बंद हो जाने के कारण सभी के परिवार दाने दाने को मोहताज है। इस खबर को संवादाता मिथिलेश द्वारा दिनांक 01/04/2020 को मोबाइलवाणी परप्रसारित किया गया था। इसके फलस्वरूप यह परिणाम हुआ की इन मजदूरों को तात्कालिक राहत देने के लिए कई समाजसेवी आगे आए और बढ़ चढ़कर इनकी मदद की। संदीप कुमार, अशोक राम, दशरथ साव, बिनोद सिंह, जंगलुराम, गणेश राम, महेश राम, मोहन राम, सहदेव राम, बासुदेव राम, विनोद राम, जोगेन्द्र राम समेत एक दर्जन समाजसेवियों ने खबर सुनकर आपस में पैसे इकट्ठा किए और राशन सामग्री की खरीदार कर मजदूरों के घर घर जाकर चावल, आलू, टमाटर, दाल के अलावा एक-एक सौ रूपए नकद राशि भी दी। खबर के असर के बाद भूखमरी से जूझ रहे 20 मजदूरों को राहत मिली। अंत में अभावग्रस्त मजदूरों की दशा की जानकारी खबर के माध्यम से देने के लिए समाजसेवियों समेत मजदूरों ने मोबाइलवाणी का धन्यवाद दिया है। कहा कि संकट की इस घड़ी में मोबाइलवाणीअभावग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रही है।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के टाटीझरिया प्रखंड से मिथिलेश कुमार बर्मन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी संवाददाता मिथिलेश कुमार बर्मन को सूचना मिली थी कि कालीमाटी गांव में छोटू टुडू के परिवार के पास अनाज नहीं था व बच्चे भूख से व्याकुल थे । उनका राशन कार्ड भी नहीं बना है। परिवार का मुखिया दिहाड़ी मजदूरी करता था। लॉकडाउन के दौरान काम ठप हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय हो गई थी। इस ख़बर को 31 मार्च 2020 को मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया। ख़बर प्रसारित करने के बाद बीडीओ संजय कोनगाड़ी और एम.ओ आलोक कुमार से साझा किया गया । ख़बर का असर यह हुआ कि बीडीओ के निर्देश पर एम.ओ आलोक कुमार द्वारा पीड़ित के नज़दीकी पीडीएस डीलर के माध्यम से छोटू टूडू के परिवार को तुरंत 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया ।
बागोदर ll अशोक फार्मेशी के संचालक और बगोदर के जाने माने 70 वर्षीय डॉ अशोक कुमार का निधन ह्रदय गति रुकने से हो हो गया l बताया जाता है की बुधवार की रात सीने में दर्द होने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था की उसी क्रम में उनकी मौत हो गई l बागोदर प्रखंड के नेशनल हाइवे- 2 मे स्थित अशोक फार्मेशी नामक मेडिकल मे डॉ अशोक लगभग 40 वर्षो से लोगों के विच अपनी सेवा दे रहे थे l पूर्व मे इनके पिता रामेश्वर प्रसाद भी चिकित्सक के रूप मे प्रखंड क्षेत्र के आसपास के लोगों के लिए प्रसिद्ध थे l डॉ अशोक कुमार के बारे मे बताया जाता है की इनकी फार्मेसी और चिकत्सा लोगों के विच काफ़ी लोक प्रिय था साथ ही इनकी मृदु भासी मिजाज से लोगों के वीच एक अलग पहचान थी l अपने पीछे पत्नी और एक बेटी और एक पुत्र छोड़ गए है l बेटी सिंगापुर मे है व इकलौता पुत्र संदीप कुमार दिल्ली मे डॉक्टर है l इनके आकस्मिक निधन से बगोदर के गण्य मान्य और इनके चाहने वालों ने दुःख और संवेदना व्यक्त की है l
बगोदर । रामनवमी पूजा कमेटी के गठन को लेकर गुरुवार को बैठक की गई । आगामी दो अप्रैल को महा रामनवमी पर्व है। हर्षोलास के साथ त्यौहार मानने को लेकर बगोदर-सरिया रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में बैठक की गयी । बैठक में संकट मोचन मंदिर बड़ा अखाड़ा कमेटी का गठन किया गया । राम नवमी पर्व को शांति पूर्ण माहौल व उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही बैठक में कमेटी का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष दिलीप कुमार बिन्द, सचिव भरत गुप्ता उर्फ मुन्ना , उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार जायसवाल, कोषाद्यक्ष निशांत कुमार उर्फ बडे, उप कोषाद्यक्ष विमल कुमार को बनाया गया । वही दस लोगों को कार्यकारणी सद्स्य भी बनाया गया । जिसमे सचिन कुमार, मोनू कुमार, अनीश कुमार, सिन्टू कुमार, राम कुमार बिन्द, सुनील कुमार स्वर्णकार, विवेक कुमार, राम विलास बिन्द, प्रमोद जयसवाल समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है । बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भाति बगोदर-सरिया रोड के बड़ा अखाड़ा से भव्य व आकर्षक झाकी निकाली जायेगी । जिसमें राम मंदिर का आकर्षक और भव्य दृश्य होगा । इसे लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है । फोटो- बैठक में उपस्थित लोग।
बगोदर टॉउन हॉल मे होली के पर्व पर कई संघठन के कार्यकर्त्ता और समाज सेवियों ने होली मिलन समारोह के मे झूमें और एक दूसरे को बधाई दिया l कार्यक्रम मे पत्रकार संघ, प्रवासी मजदूर संघ, दहेज मुक्त अभियान संघ, प्रतिभा विकास मंच के अलावे शिक्षक, समाज सेवी सदस्य मौजूद थे
बगोदर प्रखंड मे सोमवार को विभिन्न संगठन द्वारारंगों का त्यौहार होली के पर्व पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l आयोजन मे भारी संख्या मे लोग उमड़े और जम कर एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाया और होली खेले l
टाटीझरिया: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अमित यादव की जीत के बाद उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। इस बीच अमित यादव ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो प्यार और भरोसा लोगों ने मुझ पर दिखाया है, आने वाले 5 वर्षों के दौरान मैं उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। बताते चलें कि चुनाव से पहले अमित यादव को भाजपा के टिकट का अहम दावेदार माना जा रहा था लेकिन 2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल किए जानकी यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी ने टिकट जानकी यादव को थमा दिया जिसके बाद अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जानकी यादव को करीबन 25000 वोटों के अंतर से हराकर विधायक की हासिल की विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। विजय जुलूस झरपो, भराजो, खैरा पंचयात सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस बीच अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सुरेंद्र राणा, अजय कुमार, विजय वर्मा, छोटन कुमार, उमेश प्रसाद दशरथ नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, रामप्रसाद कुशवाहा, बद्री साव, उपेन्द्र पाण्डेय, महेश अग्रवाल, रामबिलास शर्मा, शम्भू प्रसाद , मिथलेश कुमार, संतोष प्रसाद, बद्री भुइयां, छोटन शर्मा, रघुनंदन प्रसाद, दिलीप ठाकुर, सुरेश मिश्रा, विनोद प्रसाद, संदीप प्रसाद, मो मुख्तार, सुबोध पंडा, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l