Transcript Unavailable.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

सुगौली,पू च:--नगर के दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल फाउंडेशन एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रदेश निदेशक अवधेश दुबे,प्रो संत साह, नुरुल हसन और गुरुकुल नरकटियागंज के निदेशक प्रमोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।जिसे दर्शकों और आभिभावको के द्वारा खूब सराहा गया। आफिया और ईशा की कलाकारी ने सबको रोने पर विवश कर दिया। तो मुस्कान,मैना और रिया आदि का नृत्य बेहद उम्दा रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चो ने रोली चंदन अक्षत पुष्प आदि से अपने माता पिता का पूजन किया। विद्यालय के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुकुल के विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमेरिका प्रसाद, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार,लाल बहादुर सहनी,धनंजय कुमार,सुमित कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,मुन्ना अंसारी,मुस्ताक अहमद,इंदु खंडेलवाल,जुली कुमारी, रेखा कुमारी,सरिता कुमारी, प्रतिमा देवी,नेहा जमील, विशाल,विक्रांत कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

सुगौली,पू.च:--बिहार माध्यमिक बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से सुगौली के दो परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। दोनों पालियों में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।जिसमें पहले दिन पहली सिटिंग में पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480 में 470 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दुसरी पाली में 481 में 471 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में 771 में 759 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दुसरी पाली में 784 में 774 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जारी परीक्षा के बारे में नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र के केंद्राधीक्षक राम किशोर सिंह,सहायक परीक्षा अधीक्षक मनोज भारती और अनवारुल हक और पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक शमिमुल हक,उप केन्द्राधीक्षक केदार प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की पूरी व्यवस्था की गई थी।

आज आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर नगर सहित जिले में चहल-पहल बढ़ गयी है। नगर के बाजारों में पूजन सामग्रियों ,सरस्वती की तस्वीरों तथा फलों की बिक्री बढ़ गयी है। निगम क्षेत्र के छतौनी बाजार, मीना बाजार, हेनरी बाजार तथा बलुआ बाजार सहित जिले के सभी बाजारों में लोग कलश,ढकना तथा दीये सहित पीले व लाल चंदन, कपूर ,धूप तथा अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी खूब कर रहे हैं। हेनरी बाजार के दुकानदार विकी बताते हैं कि पूजन सामग्रियों क ी खरीदारी करने के लिए नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

नमस्कार सुगौली से अमलालम खान विशेष रिपोर्ट सुगौली ब्लॉक श्यामपुर में एक उन्नत माध्यमिक प्लस टू स्कूल है और इसमें शिक्षण की प्रणाली अन्य स्कूलों से अलग है । स्कूल में शिक्षकों के आराम करने और बच्चों के नीचे से ऊपर तक धामपोड़ी में समय बिताने का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है , जबकि स्कूल ऊपर से नीचे तक गंदगी से भरा होता है और शौचालय तक पहुंच नहीं होती है । दो सफाईकर्मी काम कर रहे हैं । विद्यालय परिसर के छात्रों के लिए अभी तक पीने के पानी की सुविधा नहीं है । विद्यालय के सामने का परिसर कचरे से भरा हुआ है और विद्यालय की खिड़की के टूटे हुए कांच के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं । स्कूल के रखरखाव और पेंटिंग के लिए धन के बाद भी , केवल स्कूल के सामने के हिस्से और निचली मंजिल के कुछ हिस्सों को चित्रित किया गया है । कक्षा 1 से 12 तक के लिए कुल दस शिक्षकों की नियुक्ति की गई है , जिसमें इंटर के लिए एक शिक्षक भी शामिल है । गुरुवार को स्कूल की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगा कि स्कूल की इमारत केवल सरकार के लिए है । खर्च करने के लिए केवल पैसा है , स्कूल में शिक्षा , सफाई , अनुशासन दूर नहीं है , लगभग तीन महीने पहले मिडिल स्कूल परिसर में लाखों रुपये से बना शौचालय पूरी तरह से ढह गया है । न्यायाधिकरण में कोई पाइप नहीं है , शौचालय की दवा है । उम्मीदवारों की टाइल्स टूटी हुई हैं , स्कूल भवन की खिड़कियां टूटी हुई हैं , कुल दो सौ छियासठ छात्र नामांकित हैं , जिनमें कक्षा एक से आठ तक के एक सौ इकासी छात्र और कक्षा नौ से बारह तक के एक सौ पाँच छात्र शामिल हैं , जिनमें से स्कूल को पूरा करना मुश्किल है ।

बिहार शिक्षक एकता मंच, प्रखंड ढाक ा द्वारा सोमवार को बीआरसी के गेट पर सक्षमता नियमावली की प्रतियां जलायी। शिक्षकों ने कहा कि यह सक्षमता नियमावली गलत है, जिसमें शिक्षकों को तीन बार परीक्षा में शामिल होना है और परीक्षा में पास नहीं होने पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी। शिक्षकों ने कहा कि इसके विरोध में 10 को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस व 13 को विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 15, 2024, 1:28 p.m. | Tags: autopub  

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।