शहर के बलुआ टाल मोहल्ले के सामने रेलवे ट्रैक से रेल पुलिस ने शनिवार देर रात संवेदक सोनू कुमार सिंह (39) का शव बरामद किया। आशंका है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। सोनू का दायां पैर कट गया था। संवेदक केसरिया थाना के ढेकहां के रहनेवाले थे। रेल पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सोनू के छोटे भाई राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वे लोग सपरिवार राजेन्द्र छात्रावास के निकट चांदमारी मोहल्ला स्थित मकान में रहते हैं। उसके बड़े भाई कुमार सोनू बिजली विभाग में संवेदक का काम करते थे। शनिवार शाम पांच बजे के करीब वे घर से पैदल बाजार जाने के लिए निकले थे। रात नौ बजे के करीब रेल पुलिस ने घटना की सूचना दी। मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष जय विष्णु राम ने बताया कि राहुलके आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी,छोटे छोटे दो बच्चे व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सोनू चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। उनकी शादी दस वर्ष पहले रामगढ़वा थाना के सिंहासनी गांव की खुशबू के साथ हुई थी।

Transcript Unavailable.

सुगौली रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य तेजी पर सुगौली,पू.च:--सुगौली रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर पुराने स्टेशन की बिल्डिंग को तेजी से तोड़ा जा रहा है।वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म नंबर 2 के चाहरदीवारी,प्लेटफार्म की ऊंचाई,पेयजल,शौचालय,विद्युतीकरण और शेड सहित अन्य निर्माण कार्य महीनों से जारी है।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मॉडल स्टेशन का प्रारूप देने की योजना है।स्टेशन भवन यात्री सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म की उंचाई,स्टेशन भवन का निर्माण,लिफ्ट,फुट ओवरब्रिज,शौचालय, पेयजल,बिजली सहित अन्य तरह के निर्माण कराए जाएंगे। रेल कार्य निरीक्षक मंजय कुमार ने बताया कि सुगौली स्टेशन का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करने के लिए करीब बीस करोड़ की राशि खर्च आएगी। पूरे काम को समय पर पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य होने तक यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर उन्होंने खेद जताया। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पुनर्निर्माण हो जाने से यात्रियों को बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगी।

Transcript Unavailable.

मिशन सतर्क के तहत गुरुवार ़को आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप व रेल पुलिस एसआई सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला कर नरकटियागंज रक्सौल के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन से चायनीज लाइटर की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। तस्करी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर आयी यात्री ट्रेन संख्या 05542 की घेराबंदी कर चेकिंग की गयी। कोच संख्या ईसी 75076 /सी के पश्चिमी शौचालय के पास लावरिस स्थिति में तीन उजला बोरा में छुपाये गये लगभग चार हजार चाइनीज लाइटर बरामद किया गया

Transcript Unavailable.

मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड पर कई विकासात्मक कार्य चल रहा है। बीत रहे वर्ष में कई छोटे स्टेशनों का विकास हुआ। भवन जैसी यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं। रेल लाइन दोहरीकरण के तहत जीवधारा से महवल तक 38 किलोमीटर तथा सेमरा से मझौलिया तक करीब 12 किमी कुल 50 किमी में डबल लाइन हो चुका है। दोहरीकरण परियोजना के तहत रेलखंड के सभी स्टेशन व प्लेटफॉर्मों का विस्तार किया जा रहा है। रेलखंड के मेहसी, हरपुर नाग, चकिया, पिपरा, कुअंरपुर, बंगरी, जीवधारा, मोतिहारी कोर्ट व सेमरा स्टेशन पर नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू.च:--स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार पलनवा थाना के उच्चीडीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री सलोनी कुमारी सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने तुरकौलिया जा रही थी। इसी बीच सुगौली स्टेशन पर ट्रेन से गिर गई। जिसमें उसका एक पैर कट गया और एक हांथ गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। इसको देख लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना को देख राजकीय रेल थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह और आरपीएफ पुलिस बल के सहयोग से घायल लड़की को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।और घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल छात्रा तुरकौलिया जग सिंह कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने जा रही थी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन से हुई दुघर्टना में लड़की को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।रेल पुलिस ने बताया कि छात्रा ट्रेन से कैसे गिरी है इसकी जांच की जा रही है।