मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में ढाका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक एक कर डेढ़ दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी।सभी को इलाज के लिए ढाक ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को कंपन व घबराहट की शिकायत थी। इनमें कई छात्राएं भूखी थी। वह घर से खाना खाकर नहीं आयी थी। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी उनमें घोड़ासहन निवासी इंजल कुमारी, काजल कुमारी, खुरहियां की सोनी कुमारी,जगीरहां की निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, बनझुला की अमरीदा खातून, रहीमा खातून, बीजबनी की प्रिती कुमारी,ढाका के बड़हरवा फतेमहम्मद निवासी मरियम, शिकारगंज के सिरौना की मुस्कान कुमारी आदि शामिल है। छात्राओं के लगातार अस्पताल में आने के कारण इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गये। किसी छात्राओं का कहना था कि वे सायरन की आवाज सुनी है तो तबीयत खराब हो गयी है तो किसी का कहना था कि दूसरे की तबीयत खराब होने की बात सुन उनकी तबीयत खराब हो गयी।

ढाका प्रखंड के खैरवा उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सुष्मिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी (15) की मौत के बाद परिजन सदमें मे ंहै। पिता के अनुसार, सुष्मिता को पहले से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। सुष्मिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजवाड़ा की छात्रा के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह घर से बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। केंद्र पर पहुंचने के पूर्व ही सुष्मिता ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। दर्द बढ़ जाने पर बेटी ने डॉक्टर के यहां ले चलने को कहा। मनोज वहीं से मोतिहारी की ओर चल पड़े लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सुगौली में चौथे दिन का मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

नवोदय में एक्जाम के बाद रिजल्ट आने वाला है

सुगौली,पू.च:--बिहार माध्यमिक बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से सुगौली के दो परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। दोनों पालियों में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।जिसमें पहले दिन पहली सिटिंग में पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480 में 470 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दुसरी पाली में 481 में 471 परीक्षार्थी उपस्थित रहें और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जबकि नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में 771 में 759 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दुसरी पाली में 784 में 774 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जारी परीक्षा के बारे में नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र के केंद्राधीक्षक राम किशोर सिंह,सहायक परीक्षा अधीक्षक मनोज भारती और अनवारुल हक और पंडित दीन दयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक शमिमुल हक,उप केन्द्राधीक्षक केदार प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की पूरी व्यवस्था की गई थी।

Transcript Unavailable.

पीपराकोठी। चकिया प्रखंड के मकड़ी महुअवा गांव निवासी सत्यम कुमार ने जेईई मेन एग्जाम में 97.6 परसेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त कर गांव और पंचायत ही नहीं बल्कि प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया हैं।सत्यम व्यवसायी ध्रुव कुमार यादव का पुत्र है। उसकी माता ललिता देवी एक सफल गृहणी हैं। सत्यम ने दसवीं व बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई मोतिहारी के एक निजी विद्यालय से किया है। उसके बाद वह दो साल से पटना में तैयारी कर रहा था। सत्यम अपने सफलता का श्रेय माता पिता का आशीर्वाद व ईश्वर की अनुकम्पा सहित गुरुजनों की मार्ग दर्शन को देता है। बेटे के रिजल्ट पर पिता सहित पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है। उन्होंने बताया कि सत्यम बचपन से ही काफी मेधावी रहा है। सभी कक्षाओं में वह बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल किया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.