शहीद कारगिल मेजर चंद्रभूषण के पैतृक गांव चंडीहां स्थित स्मारक स्थल पर सोमवार को कारगिल विजय दिवस के रूप में मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के अग्रज भाई श्याम चंद्र द्विवेदी सहित गांव के युवा पीढ़ी ने माला दीपक जलाकर उनकी शहादत 21 वां विजय दिवस मनाया गया। अग्रज भाई श्यामसुंदर द्विवेदी ने बताया कि साल 1999 में कारगिल में पाकिस्तान के साथ चले युद्ध में भारतीय जवानों ने पड़ोसी देश को पराजित कर दिया था यह युद्ध 60 दिनों तक चला था जिसमें 26 जुलाई को भारतीय सेना को विजय हासिल हुई थी। मालूम हो कि कारगिल में जीत की वजह से ही जवानों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस के रूप में 26 जुलाई को मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि उनके शहादत होने के बावजूद भी आज तक उनके नाम से बसंत पट्टी चौक पर शहीद स्मारक का गेट का निर्माण न होना एवं चौमुखी विकास सड़क का निर्माण वह उनके स्मारक स्थल पर जाने के लिए भी आज तक पथ का निर्माण न होना काफी दुखद है।आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल कुश द्विवेदी, निकेत कुमार,शशिभूषण द्विवेदी,नितेश भारतीय, शिवम कुमार,रणधिर कुमार,धर्मेश कुमार द्विवेदी,बाबुल कुमार,विष्णु शंकर, रितेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
छात्र राजद के चकिया प्रखंड अध्यक्ष बनने पर लोगो ने दी बधाई
बाइक चोरी
*पटना-* पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नहीं होगी किसी नए योजना की शुरूआत, जल्द ही लागू हो सकता आचार संहिता.
मजदूरी कर लौट रहे युवक नहीं पहुंचा घर, कई दिनों से है लापता, परिजन में मचा है हाहाकार,सीतामढ़ी के सू्प्पी थाना क्षेत्र के नन्कार सिमरदह गांव का रहने वाला है रोशन सिंह यदि इसके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर जरूर करें संपर्क Mo-8873721211
बागमती नदी के जलस्तर में हो रहे घट और बढ़ोतरी के कारण प्रखंड क्षेत्र के सोनाखान बाय टटबंद का कटाव जारी है साथ में कटाव निरोधी कार्य तेजी से चल रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन सीतामढी:- जिले के परिहार प्रखंड के विष्णुपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 6 माह पूरा कर चुके बच्चों को खीर एवं हलवा खिला कर ऊपरी आहार की शुरुआत की गई। सेविका नूतन भारती ने बताया कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। छह माह तक बच्चों को केवल मां दुध पिलाना चाहिए। 6 माह पूरा होते ही बच्चों को ऊपरी आहार देना आरंभ कर देना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ सुधीर कुमार राय ने बच्चों के संपूर्ण देखभाल के विषय में जानकारी दी। राय ने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि टीकाकरण भविष्य में बच्चों को कई घातक एवं गंभीर बीमारियों से बचाव करता है। मौके पर आशा कुमारी, अनिता, सहायिका ललिता देवी, ग्रामीण समता देवी, सुन्दर देवी, ज्योति कुमारी एवं दिव्या भारती सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
सीतामढी:- जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवम एमभीआई के नेतृत्व में जिले में सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने पिछले दिनों विधिव्यवस्था की बैठक में निर्देश दिया था कि जिले में लगातार सघन वाहन जाँच एवम छापेमारी अभियान चलाए। वाहन जाँच के क्रम में वाहनों का प्रदूषण जाँच भी किया गया। इसके अतिरिक्त हेलमेट जाँच, ओभर लोडिंग आदि की भी जांच की गई। लगभग 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई,जिसमे 52500 जुर्माना राशि भी वसूली गई। डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनों का जाँच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शीघ्र ही उत्पाद,पुलिस,खनन आदि विभागों के साथ संयुक्त रूप से भी सघन जाँच अभियान चलाई जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बैरगनिया: बजरंग दल के जिला सह संयोजक राकेश झा की मां विभा देवी कहा है कि उनके पुत्र की हत्या में शामिल अपराधियो को गिरफ्तार करने में पुलिस कोताही बरत रही है. पुलिस की शिथिल रबैया से परेशान मृतक राकेश झा की मां ने कहा है कि आज से वह अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अम्बेडकर स्थल पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गई है. बताया कि घटना में शामिल आरोपितों के परिजनों व समर्थकों द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके चलते उनके परिजनों में भय व दहशत कायम हो गया है. जिला मुख्यालय डुमरा के अंबेडकर स्थल पर राकेश झा के हत्यारों को गिरफ्तार करने वाक्य को न्याय दिलाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ किया गया. कहा कि अगर अनशन के बाद भी अपराधियो की गिरफ्तारी नही हुई तो वे लोग सपरिवार समाहरणालय के सामने आत्म हत्या कर लेंगे.धारणा पर मृतक के छोटा भाई राजू कुमार झा, छह साल के पुत्र आशुतोष कुमार भी मौजूद थे. मालूम हो कि राकेश झा की हत्या अपराधियों ने 6 मार्च 21 को बैरगनिया बाजार में गोली मारकर सरेआम कर दी थी. उक्त धारणा में सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए और राकेश झा को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
