कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र से सटे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के महुलिया बॉर्डर पर बुधवार को पुलिस कप्तान डॉ० कुमार आशीष ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने ढाका थाना परिसर में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया। जहां कई फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। बॉर्डर निरीक्षण के दौरान सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार एवं कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बंजरिया मोहम्मदपुर में नहाने के दौरान सिकरहना नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय चौधरी व सीओ मणि कुमार वर्मा पहुंच शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल में भेज दिया। जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया आदिल राणा ने बताया कि दोनो बच्चो की पहचान मोहम्मदपुर के मैतुल्लाह का दस वर्षीय पुत्र सरफे आलम व दहाडी देवान का आठ वर्षीय पुत्र आशिक के रूप में हुई है। पंचायत समिति सदस्य शमशाद आलम ने बताया कि दोनों बच्चे और बच्चो के साथ सिकरहना में नहा रहे थे। तभी दोनो बच्चे गहरे पानी मे चले गए व डूबने लगे। दूसरे बच्चो के आवाज लगाने पर आस पास के लोग दौड़ कर आये व खोज तलाश शुरू कर दी। परंतु तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। सीओ ने बताया कि मृतक की रिपोर्ट आपदा को भेजी जाएगी। नियमानुसार आश्रित को राज्य सरकार के नियमानुसार मुआबजा दिया जाएगा।

चैलाहा महायज्ञ शाला में 47 वे वर्ष होने वाले महायज्ञ की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें बुधवार को निकलने वाली कलश यात्रा की तैयारियों पर विचार किया गया। साथ ही सबकी जिम्मेवारिया तय की गई। ताकि गांव गांव से पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोई दिक्कत नही हो। बताते चले कि महायज्ञ को लेकर 23 को कलश यात्रा होगी। वही 24 मार्च से विधिवत बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरम्भ होगी।

रीगा में धूमधाम से कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ श्री सीताराम नाम श्री महारुद्र यज्ञ, 9 दिन तक चलने वाले महायज्ञ शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ ,पंचायत के मुखिया समेत अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यज्ञ का किया उद्घाटन ,रीगा के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत अशोगी भुतहा पोखर के समीप आयोजन किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

 पूर्वी चंपारण में दो युवक की मौत हो गई. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के अशोक चौक की है. शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवक की मौत हुई है. वहीं दो मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. मृतक शिवम कुमार मधुबन का रहने वाला था. वहीं मो. मासूम गंगापुर का रहने वाला था. दोनों मृतक शौचालय की टंकी में घुसे मजदूरों को बचाने गए थे.   घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबन के अशोक चौक पर विश्वनाथ साह अपना नया मकान बनवा रहे हैं. जिसके नवनिर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर राजू चौधरी और धीरज चौधरी टंकी में घुसे थे. टंकी में दोनों का दम घुटने लगा. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु किया, तो साइकिल से घर जा रहा मो. मासूम मजदूरों को बचाने के लिए टंकी में उतर गया. जहां उसका भी दम घुटने लगा. उसके बाद शिवम टंकी में उतरा. शिवम भी टंकी के अंदर बेहोश हो गया. फिर ग्रामीणों ने टंकी फोड़कर चारों को निकाला. लेकिन तबतक शिवम कुमार और मो. मासूम की मौत हो चुकी थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार दिवस पर आज जिला- प्रशासन पू.चम्पारण के द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे सैकडों की संख्या में महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया...गाँधी मैदान से बलुआ फ्लाई ओवर होते हुए टाउन थाना गोलम्बर से वापस आकर गाँधी मैदान से पहले गाँधी-मूर्ति के पास फिनिस लाइन पर आ कर मैराथन दौड़ पुरा हुआ। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस भवन सीतामढ़ी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने ब्लड डोनेशन कैम्प में पहुँचकर रातदाताओ का हौसला अफजाई किया,वही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया होली पर्व में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए प्रत्येक चौक पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी।होली पर्व में सुबेरे से ही मीट मछली के दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई दिए होली पर्व में कहीं-कहीं कुर्ता फार होली का भी दृश्य देखने को मिला। होली पर्व के उत्साह को लेकर कई गांव में कुर्ता फार होली का जश्न मनाया गया खुशी कि महान पर्व मे कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है शांतिपूर्ण ढंग से शाम को होली संपन्न हुआ। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सीतामढ़ी जिला में होली के दूसरे दिन भी जारी रही शराब पीकर ऐसो आराम शोर-शराबा करने वाले लफंगा की तलाश सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने कड़ी नजर रखने की सभी थाना अध्यक्ष को आदेश दिया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

होली एवं शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानने को लेकर मेहसौल गांव से लेकर शहर तक डीएम सुनील कुमार यादव, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ सदर सहित वरीय अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।