बिहार राज्य के चमपारण जिला के सुगौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने सुगौली के बंगरा गुमटी के समीप छापेमारी कर करीब 150 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

सुगौली के विभिन्न जगहों पर अंबेडकर जयंती मनाया गया।

Transcript Unavailable.

परसौनी बैज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रेन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के जरिए पानी बर्बाद ना करने के लिए जागरूक किया। कहां- कहां बूंद बचाकर आने वाले पीढ़ी को सौगात दे सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें। पुरनहिया।जल शक्ति मंत्रालय व नेहरु युवा केंद्र शिवहर के तत्वधान में शुक्रवार पिपरारी प्रखंड के परसौनी बैज के विभिन्न स्थानों पर ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ प्रखंड के चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नंदनी कुमारी व भैरव पंडित के संयुक्त अध्यक्षता में जल संचयनई पर दीवाल लेखन कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दीवाल पर स्लोगन लिखकर जागरूक किया। वर्षा जल देता है हमें जीवन का अधिकार, आओ मिलकर इस की सुरक्षा हेतु करें विचार। हर बादल है , पेयजल का भंडार ,व्यर्थ न जाए इसकी बौछार। हम चाहते हैं सुंदर कल, इसलिए बचाकर चलते हैं वर्षा जल। सहित कई स्लोगन के साथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जल सभी के लिए एक आवश्यक तत्व है तथा इसके बगैर धरती पर जीवन की परिकल्पना नहीं हो सकती। उन्होंने लोगों से पानी को यूं ही बर्बाद नहीं करने तथा संरक्षित करने की अपील किया कहा कि जल संरक्षित करने के लिये लोग खुद भी जागरूक हो तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। इस तरह के प्रयास से ही भविष्य के लिये पानी को बचाया जा सकता है। जैसे हम सभी आने वाली पीढ़ी के लिये जमीन-जायदाद बचाकर रखते हैं, वैसे ही वर्षा जल को संरक्षित करने की जरूरत है। बूंद-बूंद को बचाकर ही हम आने वाली पीढ़ी को पानी की सौगात दे सकते हैं। मौके पर आनंद मोहन,विक्रम कुमार, पंकज कुमार, अभिज्ञान कुमार पांडे इत्यादि लोगों ने ग्रामीणों से पानी बचाने की अनुरोध किया ।

सुगौली में पूर्व विधायक रामचन्द्र सहनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की स्थापना दिवस मनाया।

हरसिद्धि। मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक हासिल करने वाले छात्र प्रियांशु को पंसस रजिया खातुन ने पुरस्कृत किया।

दिव्यांगों के साथ दुर्व्यवहार तो बहुत ही आम बात है। लेकिन बिहार में दिव्यांगों के साथ बूरा व्यवहार के साथ ही उनका शोषण भी किया जा रहा है। पेंशन के नाम पर मात्र 400 रूपये की राशि देना। वो भी इस महँगाई के दौर में बहुत ही चिंतनीय बात है विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आज डुमरा परेड मैदान में आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव के मुशायरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुई

डॉ प्रियंका कश्यप,पटना,सुगम,संगीत ने हमरी अटरिया पर आ जा रे समरिया,देखा-देखी---गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।