बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत जमुआ शिवालय से लेकर अमर जी के घर तक सड़क का कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं की यह सड़क 15 वर्षों से जर्जर था जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी बहरहाल सरक निर्माण होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है बता दे की सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है यह सड़क 100 मीटर लंबी है जो पुरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सीतामढ़ी जिला में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक समक्षता की जाँच प्रक्रिया प्रखंडवार तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में आयोजित* ==================== *सीतामढ़ी जिला में विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के आलोक में सीतामढ़ी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक समक्षता की जाँच प्रक्रिया प्रखंडवार तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में आयोजित की जाएगी। दिनांक 10.06.2022 शुक्रवार को डुमरा, बथनाहा, बेलसंड,बोखरा चोरौत, शहरी क्षेत्र (नगर निगम) सीतामढ़ी, 11.06.2022 शनिवार को बैरगनिया,बाजपट्टी, मेजरगंज,नानपुर, परिहार, परसौनी,पुपरी, रीगा, रुनीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्पी सुरसंड को विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं दिनांक 13.06.2022 सोमवार को डुमरा,बथनाहा, 15.06.2022 बुधवार को बेलसंड, बोखरा,चोरौत, शहरी क्षेत्र (नगर निगम सीतामढ़ी)16.06 2022 गुरुवार को बैरगनिया, बाजपट्टी,मेजरगंज, नानपुर, परिहार, परसौनी,पुपरी 17.06. 2022 शुक्रवार को रीगा, रुनीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्पी, सुरसंड को विज्ञापन संख्या 02/2011 का निबंधन समय पूर्वाहन 6:00 बजे से पूर्वान्ह 8:00 बजे तक पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन सीतामढ़ी) में होगा। विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के तहत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी के अवस्थित मैदान में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, आवेदन की पावती प्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वअभिप्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होंगे। आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा। किसी भी स्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जाएगा। जिन आवेदकों का प्राप्ति रसीद गुम या खो गया हो, वे शारीरिक समक्षता जाँच हेतु प्रखंडवार निर्धारित तिथि को ससमय जिला के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर नामांकन हेतु प्रकाशित मास्टर चार्ट से संबंधित पृष्ठ की प्रति के साथ पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में उपस्थित होंगे। स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता,शैक्षणिक अहर्ता, शारीरिक समक्षता का मापदंड,चिकित्सीय परीक्षण एवं अन्य प्रक्रियाओं का निरूपण विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के अनुरूप होगा। सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जाएगी, तदोपरांत अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अन्य किसी प्रकार के कागजात के आधार पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थियों का निबंधन 8:00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात बंद कर दिया जाएगा।विज्ञापन संख्या 01/ 2009 एवं विज्ञापन संख्या02/2011 के तहत प्रखंडवार मास्टर चार्ट का प्रकाशन दिनांक 1 जून 2022 तक सीतामढ़ी जिला के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर कर दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता जाँच संबंधी सूचना समाहरणालय सीतामढ़ी,पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीतामढ़ी, जिला समादेष्टा का कार्यालय सीतामढ़ी, सभी अनुमंडल कार्यालय पुलिस केंद्र सीतामढ़ी, एवं सभी प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को इस कार्यक्रम के संबंध में व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी प्रखंडवार/ इकाईवार निर्धारित तिथि को शारीरिक जांच समक्षता हेतु उपस्थित नहीं होते हैं,तो अन्य तिथि को उसे अवसर नहीं दिया जाएगा। किसी अभ्यर्थी द्वारा गैर विधिक कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर छद्मवेषधारी होने पर कठोर दंड के साथ कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में क्या दारू बंदी का असर दिख रहा है कुछ जिलों में खुल्लम खुल्ला दारू बिक रही है क्या बिहार पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है कुछ जगह बिहार पुलिस कि सामने भी बिक रही है
कन्हैंया सिंह
अज्ञात बोलेरो के ठोकर से हुई बिजली विभाग के जेई की मौत संवाददाता भोला प्रसाद महतो पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बागहा के रत्नमाला मोड़ पर विकास कुमार बगहा से चौतरवा के लिए पावर ग्रिड में जा रहे थे और अपनी बाइक खड़ी कर रतनमाला मोर के पास मोबाईल से बात कर रहे थे। तभी अज्ञात बोलेरो अनियंत्रित होकर एक जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर हुआ और विकास कुमार की मौत मौके पर ही मौत हो गई कनिया अभियंता विकास कुमार कटिहार जिला के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे नगर थाना के सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे एवं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलिये अस्पताल बागहा भेजें ।अस्पताल में बिजली विभाग के पदाधिकारी खबर सुनते हुए पहुँचे और इसकी जानकारी लिया।पुलिस अज्ञात बोलेरो की खोजबीन में जुट गई है ठोकर मारने के बाद अज्ञात बोलेरो भागने में सफल हो गया इसकी तलाश पुलिस कर रही है जे ई विकास कुमार के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है उनके परिवार में कोहराम मची हुई है । पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अपराधी ऐवाम ब्लोरो को पकड़ने में जुटी हुई है ।
बीपीएससी पेपर लीक मामले में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
एक व्यक्ति ने बेवजह रोकी रेल जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
Transcript Unavailable.
सुगौली। सुगौली के गोपालपुर से बरात जाने के दौरान चाचा भतीजा की हुई मौत। शव घर पहुंचते हीं मचा कोहराम।
Transcript Unavailable.
