उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब के साथ ग्यारह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी व दो बाइक जप्त की गयी है। साहयक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि होली एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की डंपिंग किये जाने की सूचना थी।
राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की यात्रा कर घर लौटी जीविका दीदी काफी खुश है। जिले से पांच सदस्यीय जीविका दीदियों की टीम चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति भवन दिल्ली गयी थी। वैसे बिहार से 143 सदस्यीय टीम दिल्ली गयी थी। दिल्ली से रविवार की सुबह अपने घर लौटी चकिया बलवा के नर्सरी दीदी रेशमी देवी ने बताया कि वे काफी खुश है। सपने में भी नहीं सोची थी कि आमने सामने राष्ट्रपति से भेंट व बात होगी। जिले से गयी पांच दीदियां एक साथ खड़ी थी। राष्ट्र्रपति द्रोपदी र्मूमू सभी से भेंट कर रही थी। उसके सामने जब पहुंची तो वह बोली कि दीदी बिहार के मोतिहारी से आयी हूं। राष्ट्रपति ने मुस्कराते हुये बोली बिहार से आयी है। जी दीदी। उसके बाद गुलदस्ता भेंट की
गांव के लोगों को आय, जाति, आवासीय या अन्य कार्यो के लिये प्रखंड या साइबर कैफे का शिकार नहीं होना पड़े इसके लिये सरकार ने हर पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोल दिया। शुरुआती दौर में तो कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी और काम शुरु हुआ। वर्तमान स्थिति यह है कि हर पंचायत का आरटीपीएस काउंटर बंद हो गया। जहां तहां मुखिया की सजगता से पंचायत सरकार भवन में काम कर रहा है। गांव के लोग अपना जरुरी काम छोड़कर प्रखंड मुख्यालय में छोटे काम के लिये भी दिनभर समय गवां रहे है। पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक जिला में बुला लिये गये या प्रखंड मुख्यालय में सिफ्ट कर दिये गये। आम लोगों की परेशानी बरकरार है। जिले में 396 पंचायत है। 72 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 50 पंचायतों में भवन का चल रहा है। जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है वहां भी आरटीपीएस काउंटर चालू कर दिया जाये तो आम लोगों को सुविधा होगी।
बनकटवा के राममनोहर लोहिया मैदान में आयोजित दस दिवसीय विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा रविवार को निकला गया। कलश यात्रा में बनकटवा, जितना, झझरा, बड़हरवा, तथा धेनूखी बलुआ गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु बनकटवा से 8 किलोमीटर की दूरी जयकारा लगाते हुये पैदल चल कर तियर और यमुनी नदी के संगम तट पर गोलापकड़िया पहुंचे। जयकारे की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। संगम तट पर वैदिक मन्त्रोचारण के बाद जल लेकार यज्ञ स्थल के लिये चले। दूरी होने के कारण कोदरकट, सेमरी पकही व गोलापकड़िया में श्रद्धालु ग्रामीणों द्वारा जगह जगह फल पानी का व्यवस्था किया गया था। यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल साह ने बताया कि यज्ञ के आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी तथा रवि तिवारी शांडिल्य है। रात के समय वृंदावन का रासलीला तथा दिन में दो बजे के बाद वृंदावन की कथावाचक पूजा श्रीवास्तव भक्तों को अपने प्रवचन से मंत्रमुग्ध करेगी
Transcript Unavailable.
मेरा नाम टिंकी कुमारी है और मैं अपने बच्चे की देखभाल करने के अपने मिशन में शामिल हूं । मैं समूह से ऋण लेता हूं और अपना काम करता हूं । मैं बच्चे के लिए प्रबंध करती हूँ ।
Transcript Unavailable.
हैलो नाम कांचांदे वी है शंभू से लोन ली है छोटी छापरा है छेनी छापरा से बोल रहे है शंभू से लोन तक बच्चे सकता पान पोषण ।
हैलो राधामारिनी छापरा से समूह में शामिल हुई और समूह से ऋण लेना चाहती है कोई व्यक्ति ऋण लेकर अपने आगे के जीवन को विकसित करना चाहता है धन्यवाद
मेरा नाम रूबी देवी है अभी सरसों की कटाई चल रही है अभी हम बात कर रहे हैं लेकिन छापरा जिले का यह छेनी छापरा मेरा घर है ।