छौड़ादानो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी। वहीं पांच घायल हो गये। श्रीपुर के नहर पर एक स्पीड से आती कार ने एक बाइक में ठोकर मारी। जिससे जहां बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक व आगे बैठा सवार कार में लगे सेफ्टी गुब्बारे से बच गया। पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें, छतौनी के मठिया डीह महावीर नगर वार्ड 7 के विरेंद्र तिवारी का पुत्र विवेक उर्फ बिट्टू (32) की निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना मोतिहारी रोड पर सेमरा के पास घटी। जहां श्रीपुर के राजू साह(24) व उनकी पुत्री सुप्रिया (19) को हीरामनी के एक बाइक चालक ने नशे में धुत होकर ठोकर मारी। जिससे पिता-पुत्री दोनों घायल हो गये। दोनों का ईलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, तीसरी घटना श्रीपुर गांव में मेन रोड पर घटी। आदापुर झिटकहिंया निवासी फल व्यवसायी रूदल यादव का परिवार ईलाज करा घर लौट रहा था। किसी चार पहिया वाहन से बचने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ा। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। सवार महिला का हाथ टूट गया। चौथी घटना धरहरी महुआवा मेन रोड पर कर्बला के पास घटी।
स्टेट हाइवे 74 के केसरिया से खजुरिया जानेवाले मार्ग में हुसैनी स्थित बुद्धा प्लाजा के समीप शनिवार देर रात गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मोतिहारी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक विनोद महतो (35) रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड दो निवासी था। वहीं, जख्मी रामबाबू महतो (28) रामचन्द्रपुर देवरिया का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण रविवार सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने खजुरिया से अरेराज जाने वाले स्टेट हाइवे 74 पर रमपुरवा स्थित हनुमान मंदिर के समीप शव रखकर जाम कर दिया। इससे खजुरिया से अरेराज जानेवाली सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही।
Transcript Unavailable.
सुगौली,पू च:--आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अधिकारियों की टीम ने शहरी क्षेत्र में लगे झंडे,बैनर और पोस्टरों को हटवाया।देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थानीय प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई।और प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी,अंचलाधिकारी कुंदन कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार टीम के साथ निकले।टीम ने शहरी क्षेत्र में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे,बैनर को उतरवाया और वाल पेंटिंग को मिटवाया गया।इस दौरान जेसीबी की मदद से खंभों व दीवारों पर लगे भाजपा,राजद सहित विभिन्न दलों के नेताओं व संभावित उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर हटाया गया। चौक चौराहे सहित अन्य जगहों से बैनर,पोस्टर हटाने का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता जारी होने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है।और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम सड़को पर उतर गई है। वही बीडीओ ने स्थानीय पुलिस को वाहनों के जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का पालन नही करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने गस्ती के दौरान बाइक सवार दो शराब कारोबारियों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस टीम सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड में गस्ती कर रही थी।तभी छपरा बहास की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। जो पुलिस टीम को देख बाइक गिरा भागने लगे। पुलिस टीम ने दूर तक दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। उनके बाइक की जांच की गई तो डिक्की पॉलीथिन में रखे देशी शराब से पूरा भरा था।पुलिस ने बाइक और शराब समेत दोनों को गिफ्तार कर थाना लायी।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी मेहवा के हैं।दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
चीनी मिल रोड़ से मिला एक अज्ञात अधेड़ का शव सुगौली,पू.च:--थाना क्षेत्र के स्टेशन मिल रोड़ से स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि उन्हें स्टेशन मील रोड़ में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर शव को बरामद किया गया। बरामद शव के पास किसी तरह का कागजात नहीं पाये जाने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है जो नीले और गुलाबी रंग के चेक का शर्ट और काले रंग का फुल पैन्ट पहने हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की संध्या करीब सात बजे शव को बरामद किया गया। तब उसके मुंह से झाग निकला हुआ पाया गया। जहां से एम्बुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया,जहाँ जांच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है।
चुनाव को लेकर शस्त्रों का किया गया सत्यापन सुगौली,पू.च:--आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर थाना में आर्म्स सत्यापन का कार्य अंतिम रूप से बुधवार को किया गया। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुज्ञप्ति धारी बंदुको का भौतिक सत्यापन किया गया। थाना क्षेत्र में कुल 69 अनुज्ञप्ति प्राप्त बंदुक है। सत्यापन के क्रम में बुधवार को अंतिम रूप से 69 शस्त्रधारियों के बंदुको का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आए लोगो ने अपने शस्त्र का सत्यापन कराया है।भौतिक सत्यापन के क्रम में उसकी वैलिडिटी और रिन्यूअल की जांच की गई। जांच करवाने वालों में पहुंचे योगेन्द्र सिंह,इंद्रासन सिंह,शत्रुघ्न सिंह, वीर चौधरी,चंद्र किशोर यादव सहित अन्य लोग पहुंचे थे।
सुगौली,पू च:--शराब रोको अभियान चला कर स्थानीय पुलिस ने दो कारोबारी को 35 लीटर देसी चुलाई शराब और दो पियक्कड़ों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के आधार पर एसआई वेदानंद सिंह को छापेमारी के लिए भेजा गया। जिन्होंने भरगांवा में छापेमारी किया और शिव शंकर पासवान और कोबेया बाजार से छापेमारी के दौरान अशोक साह सहित दोनों को 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही शराब पीकर हो हंगामा करने की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने महादेव टोला से विशाल पांडे और राजू कुमार को गिरफ्तार किया है।जिसको लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए सभी लोगों पर शराब बंदी अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
समूह से लोन लेकर बच्चों का पालन पोषण करते हैं