समूह से लोन लेकर बच्चों के लिए काम करते हैं माला देवी
सुगौली,पू च:--स्थानीय थाना क्षेत्र में आसन्न चुनाव व पर्व त्यौहार को लेकर पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है।जिला से आये सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आये सीआईएसएफ के जवानों के साथ अधिकारियों को लगाया गया है। जो चुनाव और महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवानों के साथ शराब विनष्टीकरण का भी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि लगातार वाहन जांच व अन्य किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। वाहन जांच अभियान से बिना कागज व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हडकंप रहा,वे लोग पुलिस से नजर बचा कर इधर-उधर से निकलने का प्रयास करते देखे गये।
दूसरे दल के नेता बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से प्रभावित होकर इस दल की सदस्यता ले रहे हैं। उनका भाजपा में अभिनंदन है। यह बातें गुरुवार को गांधी ऑडिटोरियम में भाजपा द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में स्थानीय सांसद सह पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहीं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि गोविंदगंज व केसरिया के पूर्व विधायक स्व. राय हरिशंकर शर्मा की पुत्रवधु नीता शर्मा भाजपा में शामिल हुयी हैं। उनके अलावे ,डॉ. अभिषेक तिवारी, उद्योगपति यमुना सिकरिया के अलावे दारोगा साह, कैमुद्दीन अंसारी, मनोज यादव, हीरालाल सहनी, भैया राम यादव सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पार्टी में शामिल हुए हैं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना व संचालन पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह ने किया।
एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश सह चौदहवीं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुर्यकांत तिवारी ने चरस तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए दो महिला तस्करों को दोषी करार दिया है। दोनों को दस-दस वषं की सश्रम करावास सहित एक-एक लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है। इस मामले में 26फरवरी 2018 को पनटोका के पास 47 वीं एस एस बी के जवानों ने नेपाल के सहतरी थाना स्थित मनरखती निवासी नीलम देवी व नेपाल के वीरगंज गीता मंदिर रोड वार्ड नं 8 की लक्ष्मी देवी को रक्सौल पनटोका के पास तलाशी ली। दोनों के पास से 7.8 किलो चरस बरामद किया गया था।
सूबे में पहली बार बंदियों के भी जीवन का बीमा किया जा रहा है। सूबे में इस तरह की पहल करने वाला मोतिहारी केंद्रीय कारा पहला जेल बन गया है। डाक विभाग ने केंद्रीय कारा में कैंप लगाकर बीमा कर रहा है। इसके माध्यम से जेल में बंद बंदियों को बीमा सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी रही है। इससे प्रभावित होने वाले केंद्रीय कारा मोतिहारी के 200 से अधिक बंदियों ने अब तक अपना बीमा कराया है। केंद्रीय कारा अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि कारा के अन्य बंदियों को भी मोटिवेट किया जा रहा है। अन्य बंदियों का भी बीमा कराया जायेगा। केंद्रीय कारा के बंदियों का 20 रुपये में एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया जा रहा है। एक वर्ष के भीतर दुर्घटना होने पर दो लाख रुपये की राशि मिलेगी। कारा अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग व गृह विभाग की पहल पर इसे लागू किया गया है। इसमे 45 आयु वर्ग तक के बंदियों का बीमा कराया जा रहा है।
मेरा नाम सुनील कुमार है , हनुमानगढ़ से बोलते हुए , हम आपको फसल के बारे में बताना चाहते हैं , अब फसल अच्छी हो रही है , जैसे सुबह गेहूं की सरसों ।
चम्पारण पूर्वी
मेरा नाम मीनाक्षी कुमारी है । मैं हनुमानगढ़ से बोल रहा हूँ । जो कोई भी म्यूचुअल बैंक से ऋण लेता है और दीदी को देता है और दीदी से बात करता है , मैं उसे क्षतिपूर्ति कहता हूं ।
जिले के 396 पंचायतों में 15800 मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य ठप पड़ गया है। अबतक मात्र 760 सोलर लाइट ही विभिन्न पंचायतों में लगाए गये हैं। इस योजना की धीमी गति से गांव की गलियों में अंधेरा है। पंचायत के हर वार्ड में दस दस सोलर लाइट लगाना है। चकिया प्रखंड के हुआवा, जमुनिया, हरदियाबाद,चिंतामनपुर, केसरिया प्रखंड के गोछी कुशहर, ताजपुर पटखौलिया,संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी बरियरिया,संग्रामपुर पूर्वी, संग्रामपुर पश्चिमी, भवानीपुर दक्षिणी, बरियरिया टोला राजपुर, भवानीपुर उत्तरी व मधुबनी उत्तरी आदि पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं। जिले में 15 हजार 800 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है। इस योजना पर 48 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक लागत आएगी। इस कार्य के लिए चार एजेंसी को जिम्मा दिया गया है। सोलर स्ट्रीट लगाने के लिए प्रति लाइट लगाने के लिए संबंधित मुखिया को 45 प्रतिशत भुगतान करना है। शेष जिला पंचायत राज विभाग को 25 प्रतिशत भुगतान करना है।
पीपराकोठी पुलिस ने काफी मशकत के बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बारात में पिस्टल लगराने वाले तीन युवकों को तीन दिन बाद गिरफ्तार किया। परन्तु पिस्टल बरामद नही हुआ। थानाध्यक्ष खालिद अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों में मुर्दाचक के नवनीत कुमार, नितेश कुमार व मधुछपरा का चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर मुर्दाचक निवासी नवनीत को पुलिस ने पकड़ा। वह पुलिस को देख भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ। उसके मोबाइल की जांच की गई तो मुर्दाचक में आयोजित एक शादी में पिस्टल लहराने की वीडियो पुलिस को मिला। उससे पूछताछ की गई। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। व चंदन तथा नितेश दोनों को उसके घर से गिफ्तार किया गया। हालांकि पिस्टल बरामदगी में पुलिस खाली हाथ रही।