Transcript Unavailable.

आगामी 12 नवंबर को जिले के अलीगंज स्थित बीआरसी में जीविका की ओर से रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया जा रहा है| ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतुं प्रखंड ई अलीगंज में दूसरी बार रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है| इसके प्रचार-प्रसार हेतु गुरुवार को प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, ई अलीगंज के तत्वावधान में वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया| रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए लावा इंटरनेशनल, ई कॉम एक्सप्रेस, फुरुकावा मिंडा, उत्कर्ष माइक्रोफाइनेंस, सीडेक, SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, एल.एंड.टी., सुजूकी मोटर्स कंपनी एवं प्रशिक्षण के लिए DDUGKY व आरसेटी जमुई भाग ले रही है| गौरतलब है कि जीविका के द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड ई अलीगंज में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है| अभी तक जीविका की ओर से 19 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है| रोजगार हेतु युवाओं की उम्र 18-35 वर्ष एवं प्रशिक्षण के लिए 15-45 वर्ष रखी गई है| 10वीं एवं 12वीं पास युवक एवं युवतियां शैक्षणिक योग्यता व आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चार फोटो के साथ पहुँच कर रोजगार मेले का लाभ उठायें| अधिक जानकारी के लिए युवा 8102605475 नम्बर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जीविका जमुई के सौजन्य से प्रखंड लक्ष्मीपुर के मध्य विद्यालय गुड्डी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया | रोजगार मेले में सीधी भर्ती के तहत 318 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया| मेले में 513 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

सोनो में लाइफ केयर सेंटर के निदेशक डॉ एमएस परवाज ने मुफ़्त कावरियो की सेवा के लिए शिविर का उद्धघाटन जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के लाइफ केयर सेंटर के निदेशक व जिले के प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर एम एस परवाज ने रविवार को श्रावण के मौके पर कावरियों की सेवा के लिए एक शिविर का उद्घाटन किया,जिसमे मुख्य अतिथि एसएसबी के कैंप कमांडर,सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम,अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया।मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि धर्म संप्रदाय में एकता की परचम लहराए डॉ परवाज ने ऐसी परिकल्पना की और निश्चल सेवा की भाव से शिविर का उद्घाटन किया ये प्रसंशनीय है।वहीं डॉ परवाज ने बताया कि शिविर के माध्यम से पूरे एक माह तक सभी श्रद्धालुओं को सेवा दी जाएगी दिए लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।उन्होंने बताया कि एक एंबुलेंस जो सोनो से चकाई के लिए लगातार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 24 घंटे तत्पर रहेगी उसे भी निःशुल्क रखा गया है।इतना ही नहीं इस कैंप के लिए अतिरिक्त चिकित्सक और नर्स को भी राहत कार्य में लगाया गया है।

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही कर देने के उद्देश्य से जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में विकास मेला का भव्य आयोजन किया। इस मेला में प्रखंड , अनुमंडल एवं जिला के अधिकारी उपस्थित हुए और ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रू-ब-रू होकर उसका विधि सम्मत तरीके से निष्पादन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में 08 जुलाई तथा ई. अलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय आढ़ा में 09 जुलाई को विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड द्वय के विकास की गति को और तेज किए जाने के लिए मेला का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने विकास मेला में मनरेगा , आवास , पेयजल एवं स्वच्छता , जीविका , राजस्व एवं भूमि सुधार , आपूर्ति , शिक्षा , स्वास्थ्य , पेंशन , कृषि , बिजली , उत्पाद , खनन , समाज कल्याण , सामाजिक सुरक्षा , मत्स्य , पशुपालन , ग्रामीण विकास समेत कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाने की बात - बताते हुए कहा कि इस दरम्यान यहां के निवासितों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।