आगामी 12 नवंबर को जिले के अलीगंज स्थित बीआरसी में जीविका की ओर से रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया जा रहा है| ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतुं प्रखंड ई अलीगंज में दूसरी बार रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है| इसके प्रचार-प्रसार हेतु गुरुवार को प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, ई अलीगंज के तत्वावधान में वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया| रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए लावा इंटरनेशनल, ई कॉम एक्सप्रेस, फुरुकावा मिंडा, उत्कर्ष माइक्रोफाइनेंस, सीडेक, SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, एल.एंड.टी., सुजूकी मोटर्स कंपनी एवं प्रशिक्षण के लिए DDUGKY व आरसेटी जमुई भाग ले रही है| गौरतलब है कि जीविका के द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड ई अलीगंज में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है| अभी तक जीविका की ओर से 19 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है| रोजगार हेतु युवाओं की उम्र 18-35 वर्ष एवं प्रशिक्षण के लिए 15-45 वर्ष रखी गई है| 10वीं एवं 12वीं पास युवक एवं युवतियां शैक्षणिक योग्यता व आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चार फोटो के साथ पहुँच कर रोजगार मेले का लाभ उठायें| अधिक जानकारी के लिए युवा 8102605475 नम्बर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।