सोनो में लाइफ केयर सेंटर के निदेशक डॉ एमएस परवाज ने मुफ़्त कावरियो की सेवा के लिए शिविर का उद्धघाटन जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के लाइफ केयर सेंटर के निदेशक व जिले के प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर एम एस परवाज ने रविवार को श्रावण के मौके पर कावरियों की सेवा के लिए एक शिविर का उद्घाटन किया,जिसमे मुख्य अतिथि एसएसबी के कैंप कमांडर,सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम,अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया।मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि धर्म संप्रदाय में एकता की परचम लहराए डॉ परवाज ने ऐसी परिकल्पना की और निश्चल सेवा की भाव से शिविर का उद्घाटन किया ये प्रसंशनीय है।वहीं डॉ परवाज ने बताया कि शिविर के माध्यम से पूरे एक माह तक सभी श्रद्धालुओं को सेवा दी जाएगी दिए लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।उन्होंने बताया कि एक एंबुलेंस जो सोनो से चकाई के लिए लगातार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 24 घंटे तत्पर रहेगी उसे भी निःशुल्क रखा गया है।इतना ही नहीं इस कैंप के लिए अतिरिक्त चिकित्सक और नर्स को भी राहत कार्य में लगाया गया है।