नाम अर्चना। पिन कोड जमुई।
नाम अर्चना।उम्र 29 साल।पिन कोड जमुई।
नाम -निशा कुमारी,उम्र 23
नाम -निशा कुमारी,उम्र 23
नाम नेहा। उम्र - 30 साल।पिन कोड जमुई।
नाम नेहा। उम्र - 30 साल।पिन कोड जमुई।
Transcript Unavailable.
श्रम अधीक्षक जमुई के निर्देश के आलोक में गठित धावा दल द्वारा सोनो बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में सोनो बाजार स्थित प्रतिष्ठान मोहन केक से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। नियोजक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा सोनो थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
आज का दिन नूरसराय की जुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और असहाय बच्चों के लिए उम्मीद और मुस्कान लेकर आया। मथुरिया मोहल्ल निबासी स्वर्गीय भोला परसाद के होननार पुत्र मॉडल प्रिंस फ़ब्रंस और उनकी समर्पित टीम कुणालराज ,देव राज,सुमित कुमार,सोनू कुमार,प्रिंस वर्मा,रितिक राज,गणपत कुमार,राजा कुमार एवं रोहित कुमार ने समाज सेवा के एक और अध्याय में इन बच्चों के बीच शिक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री जैसे कॉपी, कलम, चॉक, स्लेट आदि वितरित की।
जमुई की धरती अनेक महापुरुषों की धरती है जिसमे भगवान महावीर की जन्म भूमि लछुआड़ ,माँ नेतुला मंदिर की अदम्य शक्ति , छोटी देवघर के नाम से विख्यात बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर ,सिकन्दरा चौक को सुशोभित करते प्राचीन माँ जगदम्बा मंदिर , मलयपुर स्थित भव्य काली मंदिर सहित अनेकानेक धार्मिक धरोहर अवस्थित है। वही इसमें एक नाम युवा सेवा सिकन्दरा ट्रस्ट जो धार्मिक नेक कार्यो के लिए जाना जाता है। भारत के नामचीन निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर परम् पूज्य स्वामी कैलाशनन्दन गिरी जी महाराज के द्वारा रविवार को जेलेविया मोड़ के समीप स्बित युवा सेवा सिकन्दरा ट्रस्ट शिविर में एक मात्र श्री कैलाशनन्दन कांवरिया धर्मशाला का शिल्यान्यास कर इतिहास रचा गया