Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैंगन की नर्सरी को रोग एवं किट से बचाने की जानकारी दे रहे हैं।

यौन उत्पीड़न हमारे समाज की एक बड़ी समस्या है और बहुत से लोग इसका शिकार भी हो जाते हैं . हम समझते है की केवल साबधानी बरतने से ही ऐसे परिस्थितिओं को हमेशा नहीं टाला जा सकता है बल्कि सामाजिक बदलाव से ही इस समस्या को जड़ से ख़तम किया जा सकता है। ऐसे में , आप को क्या लगता है की किस तरह का बदलाव हमारे समाज को एक सुरक्षित और बेहतर समाज बनने में मदद कर सकती है ? और क्या केवल कड़े कानून लागु करने से ही यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो को इन्साफ दिलवाया जा सकता है ? यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो के प्रति वर्तमान में दिखने वाले सामाजिक प्रतिक्रियों पे आप का क्या राय है ?

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैगन की खेती के लिए किस्मों का चयन और नर्सरी तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी दे रहें हैं।

सावन माह में गंगाजल लेकर पैदल चल रहे बाबा धाम जाने वाले डाक बम बोल बम कांवरिया युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क डाक बम बोल बम सेवा शिविर का विधिवत पूजा हवन करने के बाद पूर्णाहुति की गई सेवा शिविर में कार्य कर रहे हैं सेवादारों रसोईया चिकित्सा में लगे सदस्य सभी को ट्रस्ट के पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया शिविर में निशुल्क आराम करने की व्यवस्था नींबू चाय फलाहार प्रतिदिन भंडारा मेडिकल की व्यवस्था भजनों के माध्यम से थके हारे कांवरियों की थकान दूर करने की व्यवस्था की गई थी यह सेवा शिविर सुल्तानगंज से 50 किलोमीटर चलने के बाद जिलेबिया मोड़ झरना के पास लगाया जाता है जिलेबिया मोड़ झरना के पास अत्यंत दुर्गम रास्ता है यहां पर सेवा कार्य देना युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के लिए चुनौती बन जाता है फिर भी सभी सदस्यों का सेवा भाव उससे आगे निकल जाता है सेवा शिविर के अध्यक्ष महोदय अमित कुमार भगत सचिव नवीन बरनवाल संरक्षक एवं मार्गदर्शक आचार्य जयदेव जी महाराज संरक्षक गुड्डू यादव प्रवीण मिश्रा संजय स्वर्णकार कुमार सच्चिदानंद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा दीपक भगत ट्रस्टी राजीव कुमार माधव वर्मा राकेश बरनवाल मुकेश सिंह विनोद महतो विनोद तांबेकर सुखो सिंह सोनू केसरी मुन्ना केसरी सूरज गुप्ता रसोईया बबलू गुड्डू बाबा मधु पान मसाला परिवार के दिलीप चौरसिया जी एवं सिकंदरा प्रखंड के सभी समाजसेवी इस सेवा शिविर को एक माह तक चलने में भरपूर सहयोग रहा युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट सभी सिकंदरा प्रखंड वासियों का सादर आभार प्रकट करता है हर हर महादेव

हर व्यक्ति को जीवन के किसी न किसी पड़ाव पर ऐसे पियर प्रेशर यानि की अपने साथियों के दबाद का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपके अनुसार या दबाव हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है ? कई बार दोस्तों के दबाव में आकर लोग ऐसे काम करने को आगे बढ़ जाते हैं जो पूरी तरीके से सही नहीं होता है लेकिन सब जानते समझते हुए भी अपने दोस्तों को ना नहीं कह पाते है। आखिर इसके पीछे क्या कारण होता है ? और क्या आपने कभी ऐसे दबाव का सामना किया है ?