बिहार राज्य के जमुई ज़िला से अमित कुमार सविता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरघोष के शिक्षक संजय कुमार पासवान से हुई। संजय बताते है कि उनकी एक बेटी है। बेटी पढ़ती है तो पूरा परिवार पढ़ता है। इस उद्देश्य से बेटी की पढ़ाई ,सबकी भलाई एक उचित कार्यक्रम है। सभी वर्ग के लोगों को बेटी की पढ़ाई पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। जब तक बेटी शिक्षित नहीं रहेगा तो समाज शिक्षित नहीं होगा। क्योंकि अगर बेटी विवाह कर ससुराल जाएगी ,वो शिक्षित रहेगी तो परिवार को शिक्षित करेगी। इनके विद्यालय में लड़कियों की संख्या ज़्यादा है। बेटियों की शिक्षा के लिए कोई विशेष योजना तो नहीं है पर मध्यान भोजन चल रहा है उससे बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। पोषक राशि ,छात्रवृति योजना ,नैपकिन योजना ,ऊपर कक्षा के लिए साइकिल योजना आदि सरकारी योजना चल रही है। बिहार सरकार अभी बहुत अच्छा कार्य कर रही है कि मैट्रिक पास लड़कियों को स्कालरशिप दिया जाता है ,वहीं इंटर में 25 हज़ार रूपए देती है। ग्रेजुएशन करने पर अविवाहित लड़कियों को 50 हज़ार रूपए दिया जाता है ,इसका लाभ बहुत हो रहा है। कुछ परिवार अभी भी है जो बेटियों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है। जबकि बेटियों की पढाई पर ही विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि देश की शक्ति बढ़े ।