Transcript Unavailable.

सीवान जिले के मैरवा के नरहिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। दर्जनों की संख्या में विद्यालय पहुंचाकर ग्रामीणों ने पठन पाठन रोक कर वहां पदाधिकारी बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीण विद्यालय के शिक्षकों के समय से नहीं आने, नियमित रूप से वर्ग संचालन नहीं होने तथा मध्याह्न भोजन नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज थे। वहीं ग्रामीण विद्यालय के एक शिक्षक के शराब के नशे में आने को लेकर भी काफी नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पांच शिक्षक हैं जबकि चौबीस से पच्चीस छात्र है। जिसमे केवल पंद्रह से सोलह छात्र ही आते हैं। उनके भी पठन पाठन को लेकर ठीक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी अनिता देवी ने मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने उन्हे विद्यालय के शिक्षक कन्हैया गुप्ता एवं जनार्दन नाथ तिवारी को अन्यत्र हटाए जाने तथा अन्य दूसरे शिक्षको को बुलाकर बेहतर ढंग से विद्यालय के संचालन की मांग की। इस दौरान विद्यालय की अध्यक्ष चिंता देवी, अरविंद पांडेय, श्रीराम ठाकुर सहित एक दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

सिवान: बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है। घटना छह सितंबर की देर रात की बतायी जाती है, जब महिला शौच करने के बहाने घर से बाहर गयी थी। अपहृत महिला के ससुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कहा गया है कि शौच करने गयी पतोहू के नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की। इस दौरान पता चला कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला - फुसला कर शादी की नीयत से कहीं ले गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

सिवान: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्र कोड संख्या-2617 के सभी शिफ्ट के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में परीक्षा केन्द्र का नाम भूलवश डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान 841226 अंकित हो गया है. जबकि परीक्षा केंद्र डीवीएम पब्लिक स्कूल सीवान 841226 है. इसकी जानकारी केन्द्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के विशेष सचिव के पत्रांक 19 दिनांक 23 सितम्बर द्वारा दी गयी है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हरहाल में परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में होगी. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.मालूम हो कि केन्द्रीय चयन पर्षद पटना द्वारा बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 की लिखित परीक्षा 1 अक्टूबर दिन रविवार, 7 अक्टूबर दिन शनिवार एवं 15 अक्टूबर दिन रविवार को दो पालियों में होनी है.

सिवान: जिले के दरौली प्रखंड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन देकर दरौली प्रखंड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पुनक सरहरवां में शिक्षक की व्यवस्था और भवन निर्माण कराने का मांग किया है। अपने दिए गए आवेदन में सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा तो मिल गया लेकिन शिक्षकों का धोर अभाव है। वही विद्यालय में भवन की भी आवश्यकता है। जिससे इस विद्यालय में सुचारू ढंग से छात्रों का पठन-पाठन नहीं हो रहा है।

जाम की समस्या शहर में गंभीर होती जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से इसका समाधान नहीं करने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बबूनिया रोड से लेकर तरवारा मोड़ तक घंटो जाम में फंसे रहे लोग। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखाई दी।हालत यह रहा कि लोग घंटो जाम से परेशान होकर रास्ता बदलकर जैसे तैसे अपने गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की।

Transcript Unavailable.

सिवान: सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित पंचमंदिर में वार्ड संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड संघ के अधिकारों में हो रही कटौती समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड वार्ड अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकारों को सरकार और बढ़ाएं. वार्ड में विकास कार्यों समेत अन्य विकास को वार्ड सदस्यों के देखरेख तथा उनके अधिकार में करवाया जाए उन्होंने मानदेय बढ़ाने का भी सरकार से मांग किया. बैठक में सिसवन प्रखंड के सभी पंचायत के वाड सदस्यों ने भाग लिया ।

सिवान: बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर के परिसर में बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के तत्वावधान में सेविका और सहायिकाओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बड़हरिया के प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने की. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं- सहायिकाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.अपनी मांगों के समर्थन में संघ ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया. प्रदेश अध्यक्ष ने बड़हरिया बाल विकास परियोजना कार्यालय पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगस्त में सेविकाओं को दिये जाने वाले चावल में धांधली हुई है । जिसकी जांच की मांग संघ मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल से करेंगे।

सिवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग माधोपुर के समीप पर बस की चपेट में आने से आज एक होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी ब्रिज किशोर सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत डॉक्टर अपने घर से तरवारा बाजार स्थित क्लीनिक पर जा रहे थे। तभी बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया है।