सिवान जिले के पचरूखी मे स्वाभिमान कोचिंग सेंटर सहालौर के छात्र छात्राओं का मैट्रिक में लहराया परचम। इस दौरान कोचिंग के संचालक रंजीत कुमार और उनके टीम द्वारा बच्चों के उज्वल भविष्य हेतू बृहस्पति वार को सम्मानित किया गया। इस दौरान घड़ी,कॉपी , पेन , कप तथा मेडल पहना अनेक प्राइज देकर समानित किया गया। मैट्रीक के छात्र शाहबाज अली 452, आदित यादव 441, अंकुश कुमार 438, कुशुम कुमारी, 415 शिवम कुमार 404, आकृति कुमारी, अंकित कुमार, रविकृष्ण कुमार, बिकी कुमार, प्रिंस कुमार, अमीषा कुमारी, प्रीतम कुमार, गुरगेश कुमार, अनूप कुमार, शुभम शर्मा, रोबिन कुमार सहित कुल तीन दर्जन छात्र छात्राओं को सम्मानित किए गए। ये सभी छात्र छात्राओं ने इस संस्था के साथ अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च बिद्यालय सह इंटर कालेज बडकगांव का भी नाम रोशन किए है। मोके पर शिक्षक अरेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेश प्रसाद गौरीशंकर कुमार मौजूद थे।

सिवान: बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चन्द्रा क्लासेज के छात्रों ने एक बार फिर से कोचिंग का परचम बुलंद रखा है। चन्द्रा क्लासेज के छात्र निर्भय कुमार तथा अंकेश कुमार ने क्रमशः 419 तथा 402 अंक लाते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कोचिंग के अन्य छात्र निगम कुमार, बन्दना कुमारी, इरशाद अली तथा अनुष्का राज समेत अनेक छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपना तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया है। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया और कहा कि कोचिंग में जिस तरह उनका मार्गदर्शन किया गया उससे उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास होंगे। कोचिंग के टॉपर निर्भय कुमार ने कहा कि वह आगे चलकर सिविल सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। वहीं अंकेश कुमार ने इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई।

सीवान जिले के मैरवा में इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का दबदबा कायम रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रो में रहकर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर मैरवा सहित ज़िला का मान बढ़ाया है। मैरवा के सेवतापुर गांव के अजीत यादव की पुत्री अंशु कुमारी को 461 अंक तो मोतिछापर मुहल्ले के रवि कुमार राम के पुत्र सागर कुमार राम को 446 अंक और नागेंद्र सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी को 443 अंक मिला है। दोनो आरके गर्ल्स हाई स्कुल की छात्रा है। तो टाउन उच्च विद्यालय के छात्र परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र और छात्राये मेधावी थे। और इन छात्राओं में कुछ कर दिखाने का जज्बा शुरू से ही दिखाई दे रहा था। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक अनुज उपाध्याय के साथ अपने माता पिता को दिया है। वही सागर कुमार राम के भाई ऋतुराज आनंद भी इसबार इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉपर था। दोनो भाइयों को सफलता मिलने पर मुहल्ले में खुशी की लहर है। सागर ने कहा कि आगे की परीक्षा में बेहतर करने के साथ देश की सेवा करेंगे।

हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा वर्ग 2, 3, 4, 6 व 7 वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की आयोजित की गई। इस दौरान प्रथम पाली में गणित व दूसरे पाली में पर्यावरण व समाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि यह परीक्षा बीते 25 मार्च को आयोजित होनी थी। जहां होली पर्व को लेकर बच्चे को विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। तत्पश्चात यह परीक्षा शुक्रवार को गुड फ्राइडे की अवकाश के दिन होने बाद भी शिक्षकों ने उपस्थित होकर परीक्षा आयोजित की।

बिहार इंटर साइंस स्ट्रीम में टॉप -5 में सिवान जिला के तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिसमें मृत्युंजय कुमार पहले स्थान पर, आकृति कुमारी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर और अंकिता कुमारी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है। रिजल्ट आने के बाद तीनों के परिजन काफी खुश हैं। चौथा स्थान प्राप्त करने वाली आकृति पचरुखी प्रखंड के बड़का गांव उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्रा रही है। वह अपनी नानी के घर सुरवलिया रहकर पढ़ाई करती थी। आकृति मूल रूप से सदर प्रखंड अंतर्गत मर्दापुर गांव की रहने वाली है। पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल करने के बाद आकृति के पिता सुरेश प्रसाद और मां श्रीमती देवी काफी खुश हैं। रिजल्ट आते ही दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आकृति ने अपने रिजल्ट का पूरा श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया।

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंन्स संकाय में स्टेट टॉपर बने सिवान के छात्र को बिहार सरकार के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडे ने सम्मानित किया। इस दौरान रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा पहुंचकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्टेट टॉपर रहे छात्र मृत्युंजय कुमार कुशवाहा की सफलता पर बधाई दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं मृत्युंजय कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उम्मीद है आगे चलकर यह छात्र अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेगा। बता दे की सिवान का छात्र मृत्युंजय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मैरवा में इंटर की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। रिजल्ट आते ही छात्र और छात्राओ में रिजल्ट देखने के लिए होड़ मची हुई थी। इसी कड़ी में मैरवा के हरिराम कालेज की चचेरी बहनों ने स्कूल टॉप किया है। परिवार वालो को रिजल्ट की जानकारी मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी। मैरवा नगर के प्राण गढ़ी के गौतम कुमार के पुत्री अर्चना कुमारी को 425 तो उत्तम कुमार के पुत्री शिवांगी को 436 अंक प्राप्त की है। दोनो बहनों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल टॉपर रही है। दोनो चेचरी बहनों ने सफलता का श्रेय शिक्षक अनूप उपाध्याय तथा परिवार वालो को दी है। दोनो शुरू से हो मेधावी छात्राएं थी। इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉप करने के बाद वह देश सेवा करना चाहती है।

सिवान के लाल ने इंटर की परीक्षा में कमाल कर दिया है। इंटर की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार को 481 अंक लाकर 96.2% से बिहार टॉपर बने हैं।जिसको लेकर परिवार सहित जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है। टॉपर युवक सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां का रहने वाले राजेश प्रसाद का पुत्र मृत्युंजय कुमार है।जो की बड़हरिया प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है।मृत्युंजय के इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। मृत्युंजय कुमार एक किसान का बेटा है, उनकी एक कॉस्मेटिक की दुकान है और मां हाउसवाइफ है। मृत्युंजय ने बताया कि दसवीं में जब 15वीं रैंक आया था तभी मैंने ठान लिया कि 12व‌‌‌‌‌‌‌‌‍‌‌‌‌‌ में टॉप करना है। इसके बाद मैंने मन लगाकर पढ़ाई की और टॉप किया।

बिहार के सिवान जिले के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी। जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है। दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है, लेकिन चेहरा मिल रहा है। कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए। इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट एसटेट- के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है। वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 केंद्रों पर ली जाएगी। यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को लिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारिया तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की जिला के अलग- अलग कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 9.30 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2.30 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में कुल 15 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में होने वाले तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सिवान के आर्य हाई स्कूल, डीएवी हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज, इस्लामिया हार्ड स्कल सह इन्टर कॉलेज समेत 14 केन्द्रों पर ली जाएगी।